Begin typing your search...

एक और खिलाड़ी का टूटा घर! हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की शादी पर संकट?

Sweety Boora- Deepak Hooda: हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. स्वीटी ने अपनी शिकायत में कहा कि दीपक ने उनसे फॉर्च्यूनर गाड़ी और 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. उसने अपना करियर छोड़ने के लिए दबाव डाला. इतना ही नहीं अक्टूबर 2024 में मारपीट की और उसके बाद घर से निकाल दिया था.

एक और खिलाड़ी का टूटा घर! हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की शादी पर संकट?
X
( Image Source:  @bjishtu )

Saweety Boora: देश भर में तलाक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कभी दहेज प्रताड़ना तो कभी अफेयर की वजह से रिश्ते टूट रहे हैं. हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो गया. अब हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की मैरिज लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने अपने पति पहलवान दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़न और मारपीट का आरोप लगाया है. स्वीटी ने अर्जुन से तलाक की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीटी अपने पति अर्जुन से अलग होना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी लगाई है. दीपक हुड्डा ने भी रोहतक में अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया और कई आरोप लगाए हैं. अब के तलाक की खबर सुनकर सब हैरान हैं, परिवार और फैंस सभी खबर से दुखी हैं.

स्वीटी ने क्या लगाए आरोप?

स्वीटी ने अपनी शिकायत में कहा कि दीपक ने उनसे फॉर्च्यूनर गाड़ी और 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. उसने अपना करियर छोड़ने के लिए दबाव डाला. इतना ही नहीं अक्टूबर 2024 में मारपीट की और उसके बाद घर से निकाल दिया था. उन्होंने कोर्ट में गुजाता भत्ता की अपील की. जिसमें 50 लाख रुपये मुआवजा और 1.5 लाख रुपये मंथली खर्च की मांग की. स्वीटी ने शिकायत में कहा कि उनकी शादी 7 जुलाई 2022 में हुई थी. शादी में करीब 1 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. शादी के बाद दीपक का व्यवहार बदल गया. उन्होंने मेरी बहन तक से गाड़ी मांगी थी.

दीपक का बड़ा दावा

दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी पर हमला बोला है और आरोप लगाए हैं. दीपक ने कहा कि उनकी पत्नी ने मेरी प्रॉपर्टी हड़प ली और मुझे जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उनके ससुर उन्हें लोन पर रुपये देने के बहाने से ठगते हैं. हिसार के सेक्टर 1-4 में एक प्लॉट की रजिस्ट्ररी धोखे से स्वीटी के नाम पर करा दी. इसके बाद सुसराल वाले ने कहा कि हम 25 लाख रुपये लोन के पैसे वापस देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि दीपक हुड्डा को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया है. लेकिन वह आए नहीं. कपल ने अलग-अलग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि स्वीटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दीपक के साथ की फोटो डिलीट कर दी है.

India News
अगला लेख