पापा की परी को नहीं मिला पसंद का लहंगा, पानीपत में दुल्हन ने दरवाजे से लौटा दी बारात
Haryana Wedding News: हरियाणा के पानीपत में पंसद का लहंगा न मिलने पर एक लड़की ने सात फेरे लेने से मना कर दिया. उसने अमृतसर से आई बारात वापस लौटा दी. दुल्हन ने चांदनी चौक का लहंगा पसंद किया था, लेकिन पुराना लहंगा लाया गया. मंगलसूत्र वरमाला भी नहीं लाई गई और ज्वेलरी भी आर्टिफिशियल थी. लड़की की मां ने कहा कि लड़के ने मेरी बेटी से कहा था कि वो उसे उसकी पसंद का लहंगा दिलाएगा.

Haryana Wedding News: देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. रोजाना गली-मोहल्लों में बैंड-बाजे के साथ बारात निकलती नजर आ रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी वेडिंग फंक्शन के वीडियो सामने आए हैं. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. हरियाणा में पसंद का लहंगा ना मिलने पर दुल्हन ने शादी करने से मना तक दिया और बारात लौटा दी.
जानकारी के अनुसार, पानीपत में 350 किलोमीटर दूर अमृतसर से लड़का बारात लेकर पहुंचा था. शादी की पूरी तैयारी हो गई थी, लेकिन आखिरी समय पर लड़की ने अपना फैसला बदल लिया. उसने फेरे लेने से इनकार कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस केस तक हो गया.
क्यों लौटी बारात?
रविवार को मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित मैरिज हॉल में शादी का कार्यक्रम था. बारात अमृतसर से आ रही थी, लेकिन लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि दुल्हन ने चांदनी चौक का लहंगा पसंद किया था, लेकिन पुराना लहंगा लाया गया. मंगलसूत्र वरमाला भी नहीं लाई गई और ज्वेलरी भी आर्टिफिशियल थी. लड़की की मां ने कहा कि लड़के ने मेरी बेटी से कहा था कि वो उसे उसकी पसंद का लहंगा दिलाएगा.
महिला ने बताया कि लड़के वाले बेटी के पसंद किए लहंगे 13 हजार पेमेंट की और बाकी पैसे देने में नाटक करने लगे. इसके बाद उन लोगों ने कहा कि हम यही लहंगा लेकर आएंगे लेकिन पुराना लहंगा लेकर आए. इसी बात पर विवाद हो गया बात हाथापाई तक पहुंच गई. अंत में यह रिश्ता नहीं हो पाया.
झूठे निकले बाराती
लड़की की मां ने कहा कि दूल्हे ने लहंगा तो पुराना दिया ही साथ में जेवर भी नकली निकले, उन्होंने कहा हमसे लगातार झूठ बोला गया. पहले कहा था कि वे 22 फरवरी को पानीपत आएंगे इसलिए होटल बुक कर दो. फिर पेमेंट नहीं दी और बुकिंग कैंसिल करा दी.
दूल्हा पक्ष ने दी सफाई
इस पूरे विवाद पर दूल्हे के भाई ने कहा कि हमने कुछ समय पहले ही अपना घर बनवाया था. इसलिए शादी के लिए 2 साल का वक्त मांगा था लेकिन लड़की वालों ने जल्दी शादी करने के लिए बोला. फिर हमने दो लाख के करीब कर्ज लिया और लड़की पक्ष ने पहले 12 हजार बैंक्वेट हॉल के मांगे बाद में 25 से 30 हजार कर दिए. इन सब के बाद बारात लेकर पहुंचे तो लड़की ने लहंगे का बहाना बनाकर शादी से मना कर दिया.