Begin typing your search...

बिना डीजे करो शादी मिलेगा कैश प्राइज! हरियाणा के इस समाज का अजीबोगरीब एलान

Haryana Viral News: हरियाणा के जुलाना विधानसभा में शादी में डीजे न बजाने पर 5100 रुपये का इनाम दिया जा रहा है. यह आदेश आर्य समाज की ओर से जारी किया गया है. इसका उद्देश्य शोर-शराबे से मुक्त और सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित करना बताया गया है. इसके अलावा गांव में हवन यज्ञ का आयोजन करने वाले परिवारों को 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है,

बिना डीजे करो शादी मिलेगा कैश प्राइज! हरियाणा के इस समाज का अजीबोगरीब एलान
X
( Image Source:  CANVA )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 23 Feb 2025 4:12 PM IST

Haryana Viral News; देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. सोशल मीडिया अनोखे रीति-रिवाजों के लिए कुछ शादी-ब्याह चर्चा में बने हुए हैं. शादी में बिना बैंड-बाजे और डीजे के फंक्शन अधूरा है. लेकिन हरियाणा में कुछ ऐसा किया गया, जिससे सब दंग रह गए. यहां पर शादी में डीजे न बजाने पर इनाम दिया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाना विधानसभा में शनिवार को एक गांव में आर्य समाज की बैठक हुई. जिसमें कार्यकारिणी गठित करते हुए अहम फैसले लिए गए. इनमें सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए अनोखा कदम उठाया गया. कहा गया कि जिस घर में शादी में डीजे नहीं बजेंगे उन्हें इनाम मिलेगा.

कितना मिलेगा इनाम?

आर्य समाज की इस बैठक में सभी की सहमति से फैसला लिया गया कि परिवार शादी-ब्याह के कार्यक्रम में डीजे नहीं बजाएगा, तो उसे 5100 रुपये दिए जाएंगे. इसका उद्देश्य शोर-शराबे से मुक्त और सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित करना बताया गया है.

फैसले की पीछे की वजह

इस निर्णय को लेकर आर्य समाज अकालगढ़ के प्रधान कृष्ण आर्य ने कहा कि डीजे की आवाज बहुत तेज होती है. इससे छोटे बच्चे, पक्षी, पशु पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं में गर्भ गिरने का खतरा बना रहता है. डीजे की आवाज से दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा गांव में हवन यज्ञ का आयोजन करने वाले परिवारों को 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है, जिससे धार्मिक और पर्यावरण कार्यों को बढ़ावा मिले.

दूल्हे ने ठुकराया दहेज

हाल ही में गांव पांडू पिंडारा की शादी के बहुत चर्चे हो रहे हैं. सुधीर पिंडारा नाम के एक शख्स ने अपनी शादी के वक्त दहेज लेने से मना कर दिया. लड़की वालों ने बार-बार उसे दहेज सामान देने की कोशिश की, लेकिन लड़के इनकार कर दिया. जहां एक ओर लोग दहेज के पीछे बहुओं पर अत्याचार करते हैं वहीं सुधीर का दहेज विरोधी व्यवहार सबको पंसद आ रहा है. लोग उसकी सराहना कर रहे हैं. सुधीर ने कहा कि अगर आप जिद्द करके दहेज देना ही चाहते हैं तो मुझे सिर्फ 5 पौधे दे दीजिए. इससे पूरे गांव में लड़के और उसके परिवार वालों के विचारों की तारीफ की जा रही है.

India News
अगला लेख