बचके रहना रे बाबा! गुरुग्राम में पैसे ऐंठने का नया रैकेट, जानबूझकर मारते हैं टक्कर और...
Gurugram News: गुरुग्राम में खुलेआ कैब ड्राइव की गुंडागर्दी देखने को मिली. उसने पहले रोड पर पैदल चलते व्यक्ति को जानबूझकर टक्कर मारी फिर माफी मांगने की जगह उनसे लड़ाई की. ड्राइवर ने पैसे ऐंठने के लिए सड़क पर बहुत हंगामा दिया. अपने साथ हुई घटना के बारे में एक यूजर ने रेडिट पोस्ट किया है. उसने लोगों को सावधानी से रोड पर चलने की सलाह दी है.

Gurugram News: देश भर में लूटपाट और स्कैम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसमें भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर हजारों-लाखों की ठगी की जाती है. हरियाणा के गुरुग्राम में लोगों को लूटने का नया रैकेट चलाया जा रहा है. कथित कैब ड्राइवर राह चलते लोगों को जानबूझकर टक्कर मारते हैं और माफी मांगने की जगह उनसे ही पैसों की मांग करते हैं. ऐसे ही घटना खुलासा एक व्यक्ति ने रेडिट पोस्ट में किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम में कुछ लड़के ऑफिस के लंच ब्रेक में पास के रोड पर टहल रहे थे, तभी एक कैब के साइड मिरर से युवक को टक्कर मारी गई. आगे जाकर कार रुकी और लड़कों पर ही कैब ड्राइवर ने गाड़ी के शीशे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया और सड़क पर काफी बवाल काटा.
कैब ड्राइवर ने मांगे पैसे
एक यूजर ने रेडिट पोस्ट में लिखा, लंच करने के बाद मैं अपने तीन दोस्तों के साथ रोड पर साइड में टहल रहा था. उस समय पीछे से अर्टिगा कार हमारे पास से गुजरी. ड्राइवर ने जानबूझकर उनमें से एक को कार के साइड मिरर से मारा और फिर कुछ दूर आगे जाकर रुक गया. हमें लगा कि ड्राइवर माफी मांगने के लिए रुका है, हम उसके पास पहुंच गए. हालांकि, माफी मांगने के बजाय उन्हें गाली-गलौज करने लगा और हम पर भड़कने लगा. घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर ने लड़कों पर चिल्लाना शुरू कर दिया और उन पर अपना गाड़ी के शीशे तो नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.
ग्रुप को दी धमकी
ड्राइवर ने उन लोगों के साथ झगड़ा किया. उसने गाली-गलौज की, धमकियां दीं और उनसे पैसे भी मांगे. उसकी हरकतों से लगता है कि वह डराने-धमकाने और जबरन वसूली का प्रयास कर रहा था. बात बढ़ने के साथ कुछ लोगों और सिक्योरिटी गार्ड ने मामले को शांत कराया. यूजर ने आगे लिखा कि, अगर वहां खड़े लोग और गार्ड बीच-बचाव नहीं करते, तो स्थिति और बिगड़ जाती और शायद हम तीनों को उस आदमी ने पीटा होता, जो गाली-गलौज कर रहा था और हमें जान से मारने की धमकी दे रहा था. उसका मुख्य उद्देश्य हमसे पैसे ऐंठना था.
यूजर ने कहा, मैं बस आप सभी को अलर्ट करना चाहता था कि जब आप सड़क पर चल रहे हों तो सावधान रहें. ध्यान रखें कि पीछे से आ रहा वाहन हमें टक्कर न मारे और हमारे आस-पास ऐसे लोग हैं जो हमारा साथ देते हैं. यह पोस्ट अब खूब वायरल हो रही है.