झंडा फरहाने पहुंचे अनिल विज, जमकर किया भांगड़ा और गाया गाना; Video वायरल
अपने अलग और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हरियाणा के परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर विज एक कार्यक्रम में पहुंचे यहां उन्होंने जमकर डांस किया और गाना भी गाया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

आज देशभर में गणतंत्र दिवस का दिवस मनाया जा रहा है. देशभर में अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया जा रहा है. वहीं इस बीच हरियाणा के परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भांगड़ा डांस करते नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जानने वाले अनिल विज ने गणतंत्र दिवस पर भांगड़ा किया इस कारण एक बार फिर सुर्खियां बटौर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने गाना भी गाया.
लोगों के साथ झूमे और गाए
आपको बता दें कि उन्होंने इस दौरान लोगों के साथ जमकर भांगड़ा किया, इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों के साथ गाना भी गाया. अनिल विज के इस अंदाज को देख कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अपनी-अपनी जेबों से फोन निकाले और गब्बर के इस अंदाज को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
कॉलेज समारोह में पहुंचे विज
जानकारी के अनुसार अंबाला एसडी कॉलेज के जिला स्तरीय समारोह में विज झंडा फहराने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम में कई छात्र भी पहुंचे जिन्होंने विज का ये अंदाज देखा. वहां मौजूद छात्रों के साथ अनिल विज ने भांगड़ा किया साथ ही देशभक्ती के गीतों पर थिरकने लगे. उनके इस अंदाज को देख लोगों ने भी लुत्फ उठाया और खूब डांस किया. कार्यक्रम में अनिल विज के साथ-साथ CM सैनी भी इस मौके पर मौजूद रहे. इस साल राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड हुई. इस परेड में अलग-अलग राज्यों की झांकी देखने को मिली. हरियाणा की झांकी भी शामिल थी. जानकारी के अनुसार हरियाणा की झांकी में श्रीकृष्ण के गीता ज्ञान से लेकर आधुनिकता को दर्शाया गया. यह झांकी सूचना और भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई थी.