Begin typing your search...

BSP नेता हरविलास रज्जुमाजरा की अंबाला में हत्या, बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, बढ़ा सियासी तनाव

हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार की शाम बहुजम समाज पार्टी के नेता हरविलास रज्जुमाजरा चुन्नू डांग व एक अन्य साथी पर फायरिंग की गई. इस हमले में नेता की मौत हो गई. वहीं पुलिस को इस गोलीकांड के पीछे गैंगस्टर वैकेंट गर्ग का हाथ हो सकता है. यह गैंगस्टर फिलहाल गायब है. इस फायरिंग से आसपास के लोग दहशत में आ गए.

BSP नेता हरविलास रज्जुमाजरा की अंबाला में हत्या, बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, बढ़ा सियासी तनाव
X
( Image Source:  @Bsp4u )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 25 Jan 2025 8:06 AM IST

Ambala News: हरियाणा के अंबाला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नारायणगढ़ में देर रात आहलूवालिया पार्क के पास ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ ज्ञात लोगों ने तीन लोगों पर गोली चलाई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल रात को हुई गोलीबारी में बहुजन समाज पार्टी के हरविलास रज्जुमाजरा चुन्नू डांग व एक अन्य साथी को निशाना बनाया गया. घायलों को फिलहाल पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जहां BSP नेता रज्जुमाजरा की मौत हो गई.

देर रात हमले में नेता की मौत

रिपोर्ट में बताया गया कि हरविलास अपनी गाड़ी में बैठकर आहूवालिया पार्क के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमला क्यों और किसके कहने पर हुआ फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हरियाणा पुलिस का कहना है कि इस हत्या के पीछे गैंगस्टर वैकेंट गर्ग का हाथ हो सकता है. यह गैंगस्टर फिलहाल गायब है. उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. बताया गया कि गैंगस्टर नारायणगढ़ का निवासी है.

BSP ने घटना की निंदा

बसपा नेता की हरविलास रज्जुमाजर के निधन पर पार्टी ने एक्स पोस्ट में दुख जताया है. हरियाणा प्रमुख धर्मपाल तिगरा ने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. जिसने भी यह किया है वह बहुत गलत है और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. पूरे प्रदेश में गोली चलना आम बात हो गई है. बदमाशों का पुलिस का कोई डर नहीं रहा.

हमले का वीडियो हुआ वायरल

हरविलास रज्जुमाजरा पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बदमाशों को गोली चलाते देखा जा सकता है. शुक्रवार शाम करीब 7.20 बजे हरविलास, पुनीत और गुगल नवाब जस्सा सिंह पार्क के गेट के सामने कार में थे तभी अचानक उन पर गोली चलाई गई. इस फायरिंग से आसपास के लोग दहशत में आ गए. यह पूरी घटना पार्क के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में गोली चलने की आवाज साफ-साफ सुनाई दे रही है. वहीं पास की दुकान से लोग निकल कर बदमाशों को देखते नजर आए.

India News
अगला लेख