Begin typing your search...

3 साल के बच्चे पर अत्याचार, पहले किया किडनैप; सिगरेट और बीड़ी से जलाने की कोशिश

हरियाणा के पंकूला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महज 3 साल के बच्चे को बांधकर उसे सिगरेट और बीड़ी से जलाने का मामला सामने आया है. हालांकि बच्चे को अपराधियों के चंगुल से बचा लिया गया है. पुलिस को आरोपियों की तलाश है. मामले पर आगे जांच जारी है.

3 साल के बच्चे पर अत्याचार, पहले किया किडनैप; सिगरेट और बीड़ी से जलाने की कोशिश
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 22 Jan 2025 8:02 PM

बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है. लेकिन जुर्म करने वालों को फर्क नहीं पड़ता की सामने बच्चा है या फिर कोई बड़ा. हरियाणा के पंचकूला से ऐसा ही रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. जहां महज 3 साल के बच्चे को सिगरेट और बीड़ी से जलाने की कोशिश की गई. ऐसा करते हुए आरोपी का दिल भी नहीं पसीजा.

आपको बता दें कि ये मामला पंचकूला में सेक्टर 17 में राजीव कॉलोनी की है. जहां हाल ही में इस बच्चे का किडनैप हुआ. अपराधियों ने अत्याचार की सभी सीमाओं को लांघ दिया.

सिगरेट, बीड़ी और तांबे की तार का किया इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता राम मजदूरी करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को किडनैप कर तांबे की तारों से बांध रखा था. इतना ही नहीं सिगरेट, बीड़ी की मदद से उसे जलाने और नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की गई. बर्बरता की सभी सीमाओं को लांघ दिया गया. यहां तक की जब मन नहीं भरा तो गैस लाइटर लिया गया और मासूम को जलाने की पूरी कोशिश की गई.

ड्रग्स के नशे में किया अपराध

पीड़ित के पिता ने बताया कि इन सब को अंजाम देने वाला ड्रग्स की स्प्लाई करता है. आरोपी युवक की पहचान गोविंदा के रूप में हुई. बताया गया कि गोविंदा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ड्रग्स के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों द्वारा मिले टॉर्चर से बच्चा काफी डरा और सहमा हुआ है. यहां तक की पिछले दो दिनों से लगातार रो रहा है.

माता-पिता के साथ की मारपीट

आरोप है कि जब अपराधियों को भनक लगी की उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा रही है, तो उन्होंने बच्चे के घर पर पहुंचकर माता-पिता के साथ मारपीट की. दरअसल अपने बच्चे को अपराधियों के चंगुल से छुड़वाने के लिए माता-पिता ने कांग्रेस नेता दलवीर वाल्मिकी की मदद ली. कांग्रेस नेता ही इस कॉलोनी के पार्षद है. पीड़ित परिजनों को कांग्रेस नेता ने आश्वासित किया कि वो उनके बच्चे को छुड़वाकर रहेंगे. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई गई. इस कारण अपराधियों ने मारपीट की और धमकी दी कि पुलिस में गए तो इसका अंजाम बुरा होगा.

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें बच्चे के अपहरण की जानकारी मिली उसके बाद से ही शिकायत दर्ज कर ली है. उन्होंने कहा कि बच्चे का मेडिकल टेस्ट करा लिया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द उन्हें ढूंढ कर गिरफ्तार किया जाएगा.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख