Begin typing your search...

शादी में लिया सिर्फ 1 रुपया, ससुर ने दिया 500 का शगुन, कुछ ऐसी थी Neeraj Chopra की शादी

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की शादी ने सभी को हैरान कर दिया था. इस शादी की किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई थी. नीरज ने हिमानी मोर से शादी रचाई है, जो एक टेनिस प्लेयर हैं. फिलहाल दोनों अमेरिका में हैं.

शादी में लिया सिर्फ 1 रुपया, ससुर ने दिया 500 का शगुन, कुछ ऐसी थी Neeraj Chopra की शादी
X
( Image Source:  Instagram/neeraj____chopra )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Jan 2025 4:06 PM IST

16 जनवरी के दिन गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने शादी रचाई थी. उन्होंने सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर से शादी की है. जहां शादी के बाद दोनों अमेरिका चले गए. कहा जा रहा है कि वह मई में भारत वापस आ सकते हैं. इस पर परिवार ने कहा है कि उनके लौटने पर रिसेप्शन पार्टी देगा.

नीरज चोपड़ा की शादी कई मायनों में खास है, क्योंकि उन्होंने शादी की रस्म जैसे सगाई, लग्न और विदाई के दौरान सिर्फ एक रूपया और गोला ही लिया था. नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि दोनों की शादी खुशी से संपन्न हुई है.

500 रुपये शगुन

हिमानी के पिता शादी के अगले दिन दोनों लड़सौली वाले घर गए थे. जहां नीरज चोपड़ा ने घी-बुरा के साथ चटनी और सब्जी खाई. वहीं, हिमानी के पिता चांदराम ने उन्हें 500 रुपये का शगुन भी दिया था.

कहां होगा रिसेप्शन?

नीरज और हिमानी अमेरिका में गेम की ट्रेनिंग करेंगे. जहां वीआईपी और लोकल लेवल पर अलग-अलग रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी. कहा जा रहा है कि खास लोगों के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ में प्रोग्राम होगा. इसके अलावा, शहर में ही लोकल लोगों के लिए पार्टी रखी जाएगी. वहीं, दोनों अपने इंटरनेशनल साथियों के साथ देश से बाहर पार्टी कर सकते हैं.

लोगों के रख लिए थे मोबाइल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शादी में सभी लोगों के मोबाइल रख लिए गए थे. इतना ही नहीं, सीसीटीवी पर टेप भी लगाए गए थे. बताया जा रहा है कि लोगों को सख्त हिदायत दी गई थी कि कोई भी इस शादी के बारे में किसी को कुछ नहीं बताएगा.

कौन हैं हिमानी मोर?

हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के सोनीपत स्थित लिटिल एंजल्स स्कूल से पूरी की, जो भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का भी स्कूल है. हिमानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका चली गईं.

अगला लेख