Begin typing your search...

हरियाणवी गाने पर ताई ने लगाए ठुमके, डांस में जवान छोरियों को भी किया फेल, देखें VIDEO

हरियाणा के इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला के डांस को देखकर सभी खुश हो रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें एक लड़की बुजुर्ग ताई को लेडीज फंक्शन में खींच कर डांस करने के लिए लाती है. फिर तो काई रुके नहीं रुकती और बीट के साथ कदम मिलाकर थिरकती नजर आईं.

हरियाणवी गाने पर ताई ने लगाए ठुमके, डांस में जवान छोरियों को भी किया फेल, देखें VIDEO
X
( Image Source:  arun.sharma.shanky and keshav_madhav_19 instagram )

Haryana Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर यूजर्स आए दिन अलग-अलग तरह के मुद्दों पर वीडियो क्रिएट करते हैं. शादी-पार्टी में डांस के वीडियो भी तुरंत में वायरल हो जाते हैं. अब हरियाणा की एक ताई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. उन्होंने जवान छोरियों को भी पीछे छोड़ दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला के डांस को देखकर सभी खुश हो रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें एक लड़की बुजुर्ग ताई को लेडीज फंक्शन में खींच कर डांस करने के लिए लाती है. फिर तो काई रुके नहीं रुकती और बीट के साथ कदम मिलाकर थिरकती नजर आईं.

ताई ने लगाए ठुमके

लेडीज फंक्शन में बुजुर्ग महिला जिन एनर्जी के साथ डांस शुरू करती हैं, उससे सब हैरान हो गए. हरियाणी गाने पर वो बहुत ही खुशी से झूम रही हैं. इस दौरान कार्यक्रम में बैठीं बाकी महिलाएं हंसते और इन्जॉय कर रही हैं. कुछ महिलाएं तो पैसों से उनकी नजर भी उतारते दिखती हैं. फिर ताई का साथ देने के लिए एक लड़की आगे आती है. दोनों ही फुल एनर्जी के साथ ठुमके लगाते दिखते हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो काफी छाया हुआ है. यूजर्स को ताई और लड़की की जुगलबंदी काफी पसंद आ रही है.

वायरल हुआ ताई का डांस वीडियो

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को arun.sharma.shanky हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो नवंबर में पोस्ट किया गया था लेकिन यूजर्स का ध्यान इस पर अब गया है और यह वायरल हो रहा है. वीडियो को करीब 1 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि लड़की और ताई के डांस की बात ही कुछ और है. दूसरे ने लिखा, क्या गजब डांस किया है ताई ने इस उम्र में भी. तीसरे ने लिखा कि लड़की तो अच्छा डांस कर रही है लेकिन ताई के डांस की बात ही कुछ और है. वीडियो को ज्यादातर लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. सभी का यही कहना है कि इस उम्र में ताई की एनर्जी और जज्बे ने युवाओं को भी पीछे छोड़ दिया है.

India News
अगला लेख