मनु भाकर के घर दुखद घटना, नेशनल प्लेयर नानी और मामा की सड़क हादसे में हुई मौत
सावित्री देवी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं और कई पदक जीत चुकी थीं. वहीं, युद्धवीर सिंह रोडवेज में चालक के तौर पर कार्यरत थे. यह घटना मनु भाकर के परिवार के लिए गहरी क्षति है, क्योंकि हाल ही में मनु भाकर को राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर के घर में एक दुखद घटना हो गई. उनके नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा हरियाणा के चरखी दादरी जिले के महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ. दोनों स्कूटी से कहीं जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
सावित्री देवी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं और कई पदक जीत चुकी थीं. वहीं, युद्धवीर सिंह रोडवेज में चालक के तौर पर कार्यरत थे. यह घटना मनु भाकर के परिवार के लिए गहरी क्षति है, क्योंकि हाल ही में मनु भाकर को राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना रविवार को महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुई. मनु भाकर की नानी सावित्री देवी (70) और मामा युद्धवीर सिंह (50) स्कूटी पर सफर कर रहे थे. युद्धवीर ड्यूटी के लिए जा रहे थे और अपनी मां सावित्री देवी को लोहारू चौक के पास छोड़ने वाले थे. तभी गलत साइड से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार सड़क किनारे पलट गई और स्कूटी सवार दोनों की मौत हो गई.
पुलिस कर रही चालक की तलाश
हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक भाग गया. पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान मनु भाकर की नानी और मामा के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है.
मनु ने जीता था दो मेडल
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पोडियम पर स्थान हासिल किया और फिर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में दूसरा कांस्य पदक अपने नाम किया. इस उपलब्धि के साथ, वह स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने ओलंपिक के एक ही सत्र में दो पदक जीते.