कौन हैं IPS ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, जिन्हें बनाया गया CRPF का नया महानिदेशक?
केंद्र सरकार ने ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है. शनिवार देर रात जारी विभागीय आदेश के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी दी. यह आदेश कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी किया गया.
Who is Assam DGP GP Singh: केंद्र सरकार ने ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है. शनिवार देर रात जारी विभागीय आदेश के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी दी. यह आदेश कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी किया गया. आदेश में कहा गया है कि असम कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को CRPF के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
DGP जीपी सिंह के बारे में...
ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वह पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के रूप में सेवाएं दे चुके हैं और विशेष सुरक्षा समूह (SPG) का भी हिस्सा रह चुके हैं. 2019 से वह असम में अतिरिक्त डीजीपी के रूप में तैनात थे. उनकी नियुक्ति उस समय हुई है जब सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा और नक्सलवाद से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
मालूम कि इससे पहले मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह ने सीआरपीएफ के महानिदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं. उनके नेतृत्व में बल ने नक्सलवाद से निपटने के सरकार के अभियानों में विशेष प्रगति की. हाल ही में उनके सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को सौंपा गया था, जो स्थायी नियुक्ति तक कार्यवाहक प्रमुख के रूप में कार्यरत रहे.
बीते दिन 18 जनवरी को आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 नवंबर 2027 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक CRPF महानिदेशक के रूप में सिंह की नियुक्त को मंजूरी दे दी है. 31 दिसंबर 2024 को अनीश दलाल सिंह को सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठ IPS अधिकारी वितुल कुमार बल का कार्यवाहक प्रभार संभाल रहे थे.





