Begin typing your search...

'खुद यमुना का जहरीला पानी पी नहीं सकते तो..', नायब सैनी का वीडियो देख AAP ने BJP से पूछे सवाल

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने यमुना का जहरीला पानी पीते हुए अपना एक वीडियो जारी किया और AAP पर हमला बोला. हालांकि, उनका यह दांव उलटा पड़ गया. वीडियो को देखने के बाद AAP ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि सैनी खुद अमोनिया वाला जहरीला पानी नहीं पी सकते, तो दिल्लीवालों को ज़हर वाला पानी क्यों पिला रहे हैं?

खुद यमुना का जहरीला पानी पी नहीं सकते तो.., नायब सैनी का वीडियो देख AAP ने BJP से पूछे सवाल
X
( Image Source:  X )

दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, लेकिन उससे पहले यमुना नदी के 'जहरीले' पानी के लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रही हैं. इसी कड़ी में AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना के पानी में जहर घोल रही है. इसके जवाब में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को दिल्ली के पल्ला गांव से होकर बहने वाली यमुना नदी का पानी पिया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल और AAP पर जमकर हमला बोला. वहीं, AAP ने सैनी के वीडियो में ही खामी निकालकर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कई सवाल पूछ डाले.

नायब सैनी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि आज हरियाणा की सीमा बेहिचक और बेझिझक पवित्र यमुना के जल का आचमन किया. आतिशी जी तो नहीं आईं. कोई नया झूठ रच रही होंगी. उन्होंने कहा कि झूठ के पांव नहीं होते इसलिए आप-दा का झूठ चल नहीं पा रहा.

'आप-दा के फरेब काल का अंत निश्चित है'

सीएम सैनी ने कहा कि दिल्ली की देवतुल्य जनता इन फरेबियों को पहचान चुकी है. पांच फरवरी को आप-दा के फरेब काल का अंत निश्चित है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग हरियाणा के कपूत केजरीवाल को सजा देंगे, क्योंकि हमारा भाईचारा सदियों से मजबूत है.

AAP ने किया पलटवार

AAP ने वीडियो पर पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा सीएम का पीआर स्टंट बुरी तरह फेल हो गया है. उन्होंने अपनी नौटंकी के चक्कर में यमुना मैया का ही अपमान कर दिया है. सैनी यमुना का पानी पीकर अपना पाप छिपाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जैसे ही पानी जहरीला लगा तो उसे तुरंत यमुना में ही थूक दिया.

'दिल्लीवालों को ज़हर वाला पानी क्यों पिला रहे हैं?'

AAP ने कहा बीजेपी जवाब दे कि जब नायब सैनी खुद अमोनिया वाला जहरीला पानी नहीं पी सकते, तो दिल्लीवालों को ज़हर वाला पानी क्यों पिला रहे हैं? क्या BJP की राजनीति दिल्ली की जनता की जान से ज्यादा जरूरी है? हरियाणा की BJP सरकार आख़िर क्यों यमुना में ज़हर घोल रही है? BJP का झूठ अब नहीं चलेगा! दिल्ली की जनता को ज़हर पिलाने की साज़िश बेनकाब हो चुकी है!

'दिल्ली के पानी में जहर घोल रही सैनी सरकार'

बता दें कि केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि सैनी की सरकार दिल्ली में सप्लाई किए जाने वाले पानी में जहर घोल रही है. इस बयान से नाराज सैनी ने कहा कि केजरीवाल अपने इस बयान पर माफी मांगें या मानहानि का मुकदमा लड़ने के लिए तैयार रहें. चुनाव आयोग ने भी केजरीवाल से अपने आरोपों को सही साबित करने के लिए सबूत मांगे हैं.

पीएम मोदी ने AAP पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी रैली में कहा कि वे भी यमुना नदी का पानी पीते हैं. ऐसे में क्या बीजेपी उनके पानी में 'जहर' मिलाने की हिम्मत करेगी. उन्होंने AAP और केजरीवाल पर झूठ और गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया.

हरियाणा न्‍यूजदिल्ली विधानसभा चुनावDELHI NEWSPolitics
अगला लेख