'माफी मांगो या मानहानि का मुकदमा लड़ने के लिए तैयार रहो..', नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल से ऐसा क्यों कहा?
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा की सरकार केस दर्ज कराने का फैसला किया है. केजरीवाल ने बयान दिया था कि दिल्ली के पानी में हरियाणा की सरकार जहर घोल रही है. दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने यमुना का पानी दिल्ली आने से इसलिए रोक दिया, क्योंकि उन्हें पता चला कि पानी में जहर है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किल में फंस सकते हैं. उनके खिलाफ हरियाणा की सरकार केस दर्ज का फैसला किया है. केजरीवाल ने बयान दिया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के पानी में जहर घोल रही है.
हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से खास बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल के बयान से दिल्ली और हरियाणा में दहशत फैल गई है. हमने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है. इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
'माफी मांगें या मानहानि का मुकदमा लड़ने के लिए तैयार रहें'
इससे पहले, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल से कहा कि वे हरियाणा और दिल्ली की जनता से माफ़ी मांगें या फिर मानहानि का मुकदमा लड़ने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि चुनाव में अपनी संभावित हार को देखकर केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्हें तुरंत दिल्ली और हरियाणा की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए या फिर हम उनके खिलाफ़ मानहानि का मुकदमा करेंगे. केजरीवाल ने उस धरती का अपमान किया है, जहां वे पैदा हुए हैं.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने यमुना का पानी दिल्ली आने से रोक दिया, क्योंकि उन्हें पता चला कि पानी में ज़हर है. सैनी ने सवाल उठाया कि इंजीनियर कैसे इस नतीजे पर पहुंचे कि पानी में ज़हर है. केजरीवाल बताएं कि इसमें कौन सा और कितना ज़हर डाला गया और अगर पानी ज़हरीला था, तो कितनी मछलियां मर गईं. हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र नदी मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं। वे इसके पानी में ज़हर क्यों मिलाएंगे.
चुनाव आयोग ने केजरीवाल से मांगे सबूत
इस बीच, भाजपा और कांग्रेस नेताओं की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने मंगलवार को केजरीवाल से अपने आरोपों को सही साबित करने के लिए सबूत देने को कहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 5 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले दिल्ली की जल आपूर्ति में जहर मिला दिया है. हालांकि, आयोग ने केजरीवाल को नोटिस जारी नहीं किया, लेकिन वह मामले की जांच कर रहा है. आयोग ने केजरीवाल से बुधवार रात 8 बजे तक सबूत देने को कहा है.