Begin typing your search...

शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों के... Congress से आर-पार के मोड में AAP, राहुल गांधी पर किया अटैक

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी 'आप' कांग्रेस और बीजेपी से दोनों मोर्चों पर लड़ रही है. ऐसे में 'आप' उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शीशों के घरवाले दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारा करते हैं.

शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों के... Congress से आर-पार के मोड में AAP, राहुल गांधी पर किया अटैक
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 29 Jan 2025 3:29 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कभी यारी रखने वाली दो पार्टियां आर-पार के मोड में हैं. लोकसभा चुनाव में एक साथ उतरने वाली कांग्रेस और आप आज एक-दूसरे को फूटे आंख नहीं सुहा रही. 15 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस पर 'आप' लगातार अटैक कर रही है. ग्रेटर कैलाश से 'आप' उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शीशों के घरों में रहने वाले दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारा करते.

सौरभ भारद्वाज ने ANI से बात करते हुए कहा, ' मुझे ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि अमेठी की सीट छोड़कर कौन भागा था और दक्षिण भारत में किसने सेफ सीट ढूंढी थी. मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहता हूं कि शीशों के घरों में रहने वाले दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारा करते.'

'क्या यमुना ख़ुद अमोनिया बना रही है?'

यमुना के पानी विवाद पर उन्होंने कहा, 'हरियाणा के सोनीपत और पानीपत में सैकड़ों इंडस्ट्रियल यूनिट हैं. उनका प्रदूषण जहरीला होता है. उसे बिना ट्रीट किए अगर आप यमुना में डाल रहे हैं तो वो अपराध है. BJP यमुना पर दो साल से हमें ज्ञान दे रही थी लेकिन हरियाणा की BJP सरकार फैक्टरियों का ज़हरीला पानी यमुना में मिला रही है. मैं मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछना चाहता हूं कि वो बता दें कि क्या यमुना ख़ुद अमोनिया बना रही है?'

दो राज्यों को आपस में लड़ाया -प्रवेश वर्मा

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, 'वह दो राज्यों को आपस में लड़ाना चाहते हैं, उन्होंने बहुत बड़ा अपराध किया है. चुनाव आयोग ने उन्हें रात 8 बजे तक का समय दिया है, अगर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं तो उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए.'

5 फरवरी को होगी वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में हाई-प्रोफाइल ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है.

ये भी पढ़ें :'आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी', केजरीवाल पर जमकर बरसे PM Modi - हरियाणा का पानी जज भी पीते

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख