मुझे देखते ही खोली पैंट की चेन और... राजीव चौक में दिन दहाड़े महिला को घूरते हुए शख्स करने लगा 'Masturbation'
Gurugram News: गुरुग्राम की एक महिला राजीव चौक पर घर जाने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी, तभी उसे देखकर एक व्यक्ति मास्टरबेशन करने लगा. वह लगातार महिला को घूर रहा था. अब पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आपबीती सुनाई है. उन्हें दूसरी कैब बुक करनी पड़ी क्योंकि पहले से बुक की गई कैब का ड्राइवर कॉल नहीं उठा रहा था.

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित राजीव चौक इलाका बहुत फेमस एरिया है. यह जगह हाई-फाई लोगों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स की भी फेवरेट जगहों में से एक है. अब राजीव चौक में एक महिला के साथ एक ऐसी हरकत हुई, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर आपबीती सुनाई है.
गुरुग्राम में रहने वाले पेशे से मॉडल ने बताया कि राजीव चौक में दिन-दहाड़े उनके साथ छेड़छाड़ हुई. वह कैब का इंतजार कर रही थी, तभी उनके साथ बदतमीजी की गई.मॉडल ने खुद इस पूरे हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
मॉडल के साथ छेड़छाड़
महिला ने सोशल मीडिया पर राजीव चौक में जो उनके साथ हुआ उसका एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में मॉडल ने बताया कि वह जयपुर से लौटी थीं और सुबह करीब 11 बजे उन्हें राजीव चौक पर उतारा गया था. जब वह अपनी कैब का इंतजार कर रही थीं, तभी एक अजनबी शख्स लगातार उन्हें घूरने लगा. कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने अपनी पैंट की जिप खोल दी और वहीं पर अश्लील हरकत करने लगा.
मॉडल ने कहा, पहले तो मैंने नजरअंदाज किया जैसे बाकी लोग करते हैं, लेकिन फिर मैंने देखा कि उसकी पैंट की जिप खुली थी और वो मुझे घूरते हुए मास्टरबेशन करने लगा. वह आगे कहती हैं, वो बिल्कुल जानबूझकर ये सब कर रहा था. उसका मकसद मुझे असहज महसूस कराना था और मैं बेहद घिन महसूस कर रही थी.
वीडियो में रिकॉर्ड अश्लील हरकत
मॉडल ने आगे बताया कि उन्हें दूसरी कैब बुक करनी पड़ी क्योंकि पहले से बुक की गई कैब का ड्राइवर कॉल नहीं उठा रहा था. उसने बताया कि मैं इस हरकत को देखकर हैरान हो गई और न तो मैंने वीडियो रिकॉर्ड किया, न उसे मारा. लोग कहते हैं कि तुम कुछ कर सकती थीं, उसे थप्पड़ मार सकती थीं या चिल्ला सकती थीं, लेकिन वो लोग नहीं समझते कि उस पल एक लड़की के मन में क्या चल रहा होता है.
पुलिस से की शिकायत
पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम और महिला हेल्पलाइन पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. फिर उन्होंने गूगल पर नजदीकी पुलिस स्टेशन का नंबर निकाला और घटना की जानकारी दी. शिकायत दर्ज करवाने के लिए उन्हें थाने में खुद जाकर लिखित शिकायत देनी होगी.
मॉडल ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया और गुरुग्राम पुलिस व हरियाणा सरकार को टैग किया, तो यह मामला सामने आया और वायरल हो गया. पोस्ट देखकर जनता के गुस्से को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नागरिक लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75(2) और 78 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि शिकायत दर्ज हो गई है और आरोपी की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.