रील बनाने की सनक या पैसों का घमंड? गुरुग्राम में लग्ज़री कारों ने जबरन 7 मिनट तक जाम कर दी सड़क, पुलिस ने लिया यह एक्शन
मर्सिडीज-बेंज एसएलसी कन्वर्टिबल, एस्टन मार्टिन, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा थार और कई हैचबैक सहित एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे पर शोभा सिटी सोसाइटी के पास रील बनाई, जिससे जाम लग गया.

वीकेंड पर आमतौर पर लोग आराम की तलाश में होते हैं या शहर से बाहर जाते हैं, लेकिन 3 अगस्त की शाम गुरुग्राम के सेक्टर 108 की शोभा सिटी और एक्सपीरियन हार्टसॉन्ग जैसी ऊंची रेजिडेंशियल बिल्डिंग के सामने का चौराहा एकदम थम गया. कारण? कोई वीवीआईपी मूवमेंट नहीं, कोई इमरजेंसी नहीं बल्कि सोशल मीडिया रील्स की शूटिंग.
करीब 22 लग्ज़री और एसयूवी गाड़ियों का काफिला था, जिसमें सफेद मर्सिडीज-बेंज एसएलसी कन्वर्टिबल, एस्टन मार्टिन, फॉर्च्यूनर, थार, स्कॉर्पियो, और कई अन्य गाड़ियां शामिल थीं. इन सभी गाड़ियों को सड़क के बीचोंबीच खड़ा कर दिया गया. मकसद रील बनाना था, जिसका नतीजा 7 मिनट तक ट्रैफिक पूरी तरह जाम था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रील की शूटिंग या ‘रोडशो’?
वायरल वीडियो में दो लोग मर्सिडीज कन्वर्टिबल की ओपन छत पर खड़े हैं, कैमरे की तरफ पोज़ कर रहे हैं. बाकी साथी अलग-अलग गाड़ियों से सनरूफ से झांकते, फुटरेस्ट पर खड़े होकर, जोर-जोर से चीखते, वीडियो शूट कर रहे हैं. हर गाड़ी से निकलता सायरन, पूरे इलाके को सिर पर उठा लेता है.
करोड़ों की गाड़ियां, करोड़ों का अहंकार?
इस शो-ऑफ के सबसे आगे थी एक 80 लाख रुपये की मर्सिडीज एसएलसी और एक 4 करोड़ की एस्टन मार्टिन जैसे कोई परफॉर्मेंस हो रहा हो. लेकिन यह कोई फिल्म शूट नहीं थी, ना ही कोई ऑथेराइज्ड इवेंट. यह सोशल मीडिया की शोहरत के लिए नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाने का मामला था.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
एक्स पर यह वीडियो शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा है 'ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे पर शोभा सिटी सोसाइटी के पास रील बनाने के लिए कारों के काफिले से सड़क रोकने का वीडियो वायरल. कारों में सायरन बजाते हुए कोई युवक कार की खिड़की पर बैठा तो कोई सनरूफ से बाहर निकला. गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला “आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारी को सौंप दिया गया है. वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है, और काफिले में शामिल गाड़ियों की जब्ती का प्रोसेस शुरू हो गया है.