Haryana Firing: यमुनानगर में गैंगवार, जिम से घर लौट रहे युवकों पर बरसाईं 100 से ज्यादा गोलियां
Haryana Firing: हरियाणा से एक मामला सामने आ रहा है, जहां पर तीन युवकों को बदमाशों ने गोली मार दी. खबर है कि तीनों युवक जिम से घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 100 से अधिक गोलियां चलाईं, जिससे पूरा इलाका दहशत में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Haryana Firing: हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तीन युवक जिम से घर लौट रहे थे, तभी नकाब पहने हुए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. यह घटना खेड़ी लक्खा सिंह चौक के पास हुई, जो द पावर जिम और पुलिस चौकी के करीब स्थित है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और तीनों युवकों पर दौड़ा-दौड़ाकर गोलियां बरसाईं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 100 से अधिक गोलियां चलाईं, जिससे पूरा इलाका कांप उठा.
अस्पताल में भी नहीं छोड़ा
घटना की भयावहता तब और बढ़ गई जब घायल युवक ने अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल में शरण ली. लेकिन बदमाश वहां भी घुस गए और उसे गोली मार दी. इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है.
पुलिस की जांच और एसपी का बयान
यमुनानगर के एसपी राजीव देसवाल ने जानकारी दी कि इस फायरिंग में चार से पांच बदमाश शामिल थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है, जिसमें हमलावरों की हरकतें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं.
इस वारदात की तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ तौर पर कैद हो गई हैं. फुटेज में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग और उनकी गतिविधियां नजर आ रही हैं. पुलिस इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
इलाका दहशत में, लोग चुप
इस घटना के बाद पूरा इलाका डर और सन्नाटे में है. स्थानीय लोग बदमाशों के बारे में जानकारी देने से डर रहे हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.