फरीदाबाद में 11वीं के छात्र पर 14 बार चाकू से हमला, हुई मौत, क्या था मामला?
फरिदाबाद में 11वीं क्लास के एक छात्र की 14 बार चाकू घोंपकर हत्या की गई. इस मामले पर पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक की बहन का आरोप है कि आरोपियों ने पहले लाठी डंडों से हमला किया फिर 14 बार चाकू घोंपकर अंशुल की हत्या की.
हरियाणा के फरिदाबाद में एक बाजार में 11 कक्षा के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी. वहीं हत्या के इस आरोप में पुलिस ने 10 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. बता दें कि पुलिस ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है. दरअसल मृतक छात्र के परिजनों ने इस हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोप लगाया था.
परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोप है कि उनके बेटे अंशुल को हत्या से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धमकी मिली थी. इसकी सूचना भी उन्होंने पुलिस को दी थी. लेकिन उस समय पुलिस ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की और कोई ठोस कदम नहीं उठाया. मामले को यूं ही टाल दिया.
पहले लाठी डंडे फिर चाकू घोंपकर की हत्या
अंशुल की हत्या की जानकारी उसकी बहन ने उसे दी थी. अंजलि ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसके भाई की आरोपियों से बहस हुई थी. उसने कहा कि जब वह मंगलवार को बाजार गए थे उस दौरान आरोपी हिमांशु माथुर और रोहित धामा अपने साथियों को लेकर अंकुश के पास पहुंचे और उस पर लाठी डंडों से वार किया. इसी दौरान चाकू घोंपकर भी अंशुल पर हमला किया.
वहीं स्थानिय लोगों ने अंशुल और उसकी बहन की मदद की और जल्द से जल्द अंशुल को अस्पताल में भर्ती कराय गया. बुधवार को जानकारी सामने आई क इलाज के दौरान अंशुल की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने करीब 14 बार अंशुल पर चाकू से वार किए थे.
ड्रग्स बेचना और लड़कियों से बदतमीजी करते थे
इस मामले पर अंशुल के दोस्त अनमोल ने भी पुलिस को प्रतिक्रिया दी है. जिसपर पुलिस का कहना है कि अनमोल ने उन्हें बताया कि आरोपी बसलेवा कॉलोनी में ड्रग्स बेचते थे और कई बार इलाके में कॉलोनी की लड़कियों के साथ भी बदतमीजी किया करते थे, उन्हें छेड़ते थे. अनमोल ने कहा कि कुछ ही दिन पहले अंशुल और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसलिए आरोपियों ने बदला लेने के मकसद से अंशुल की हत्या कर दी.
वहीं इस उसकी बहन अंजलि की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है. अब तक माथुर और धामा के साथ-साथ 10 लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले पर आगे की जांच की जा रही है.





