Delhi MCD कमिश्नर संजीव खिरवार कौन? विवादों से रहा पुराना नाता, कुत्तों को घुमाने के लिए खाली कराया था स्टेडियम
करीब तीन साल बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार की दिल्ली के प्रशासनिक गलियारों में वापसी हुई है. केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का आयुक्त नियुक्त किया है, जो राष्ट्रीय राजधानी के सबसे अहम नागरिक प्रशासनिक पदों में से एक माना जाता है.
ias sanjeev khirwar
करीब तीन साल बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार की दिल्ली के प्रशासनिक गलियारों में वापसी हुई है. केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का आयुक्त नियुक्त किया है, जो राष्ट्रीय राजधानी के सबसे अहम नागरिक प्रशासनिक पदों में से एक माना जाता है.
साल 2022 में एक बड़े विवाद के बाद दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) पद से हटाए गए खिरवार की यह नियुक्ति इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि उस समय मामला नौकरशाही में विशेषाधिकार, सत्ता के दुरुपयोग और जवाबदेही को लेकर देशभर में बहस का विषय बन गया था.
2022 का विवाद जिसने दिलाई सुर्खियां
संजीव खिरवार साल 2022 में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से जुड़ा एक विवाद सामने आया था. आरोप लगे थे कि उन्होंने खिलाड़ियों को अपना अभ्यास जल्दी खत्म करने के निर्देश दिए ताकि वे स्टेडियम परिसर में अपने कुत्ते को टहला सकें. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में एक कोच के हवाले से कहा गया था “पहले हम रात 8-8:30 बजे तक रोशनी में अभ्यास करते थे, लेकिन अब हमें शाम 7 बजे तक मैदान छोड़ने के लिए कहा जाता है ताकि अधिकारी अपने कुत्ते को मैदान पर टहला सकें. ” जिसपर काफी बवाल भी मचा था.
विवाद के बाद लद्दाख तबादला
विवाद के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संजीव खिरवार का तबादला लद्दाख कर दिया था. उसी समय उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा, जो 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं उनका तबादला अरुणाचल प्रदेश किया गया था.
इसके बाद यह भी खबर सामने आई थी कि केंद्र सरकार ने जनहित का हवाला देते हुए सिविल सेवा नियमों के तहत खिरवार को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है. हालांकि, अब उनकी दिल्ली में वापसी ने एक बार फिर प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है.
MCD आयुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी
अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संजीव खिरवार को दिल्ली नगर निगम का आयुक्त नियुक्त कर उन्हें एक अहम प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी है. इस पद पर रहते हुए वे राजधानी की नागरिक सेवाओं की निगरानी करेंगे, जिनमें स्वच्छता, सड़कें, बुनियादी ढांचा, नगर सेवाएं और शहरी प्रबंधन शामिल हैं. यह जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली है, जब एमसीडी गंभीर वित्तीय और प्रशासनिक चुनौतियों से जूझ रहा है और शहर के बुनियादी ढांचे को लेकर कई मोर्चों पर सुधार की जरूरत है.
कौन हैं संजीव खिरवार?
संजीव खिरवार अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी विभिन्न केंद्र शासित प्रदेशों और कुछ राज्यों में सेवाएं देते हैं. अपने लंबे प्रशासनिक करियर में खिरवार ने राजस्व, शहरी प्रशासन और नागरिक प्रबंधन से जुड़ी कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं अब देखना होगा कि एमसीडी आयुक्त के रूप में उनकी यह नई पारी दिल्ली की नगर व्यवस्था को किस दिशा में ले जाती है.





