कौन है 5 साल का बच्चा लियाम रामोस? ICE ने किया गिरफ्तार तो अमेरिका में मच गया बवाल, घेरे में ट्रंप सरकार
अमेरिकी के मिनेसोटा में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एजेंटों ने एक 5 वर्षीय लियाम रामोस को हिरासत में ले लिया. जिससे अमेरिका में बवाल मचता दिख रहा है.
liam ramos Minnesota
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रवासियों के खिलाफ सख्त अभियान के बीच एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे अमेरिका में आक्रोश पैदा कर दिया है. मिनेसोटा में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एजेंटों ने एक 5 वर्षीय इक्वाडोरियन बच्चे को हिरासत में ले लिया, जो प्रीस्कूल से घर लौटा ही था. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन, स्कूल अधिकारी, मानवाधिकार संगठनों और विपक्षी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. मामला न सिर्फ एक बच्चे की हिरासत से जुड़ा है, बल्कि अमेरिका की शरण नीति और इमिग्रेशन सिस्टम पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
हिरासत में लिए गए चार नाबालिग
कोलंबिया हाइट्स पब्लिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट की अधीक्षक ज़ेना स्टेनविक ने बताया कि ICE द्वारा हिरासत में लिए गए चार नाबालिगों में 5 वर्षीय लियाम कोनेजो रामोस भी शामिल है. अन्य हिरासत में लिए गए बच्चों में दो 17 वर्षीय और एक 10 वर्षीय किशोर हैं. स्टेनविक ने इस कार्रवाई को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा "पांच साल के बच्चे को हिरासत में क्यों लिया गया? आप मुझे यह नहीं कह सकते कि यह बच्चा हिंसक अपराधी है?"
पिता-बेटा दोनों शरणार्थी
रामोस परिवार की ओर से पैरवी कर रहे वकील मार्क प्रोकोश के मुताबिक, लियाम और उसके पिता दोनों अमेरिका में शरणार्थी आवेदक के तौर पर कानूनी रूप से रह रहे थे. इसके बावजूद ICE एजेंट दोनों को टेक्सास के डिली स्थित एक पारिवारिक हिरासत केंद्र में ले गए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार जब पिता और बेटा प्रीस्कूल से घर लौट रहे थे, तभी नकाबपोश ICE एजेंटों ने पिता को हिरासत में ले लिया.
वायरल तस्वीरों ने बढ़ाया गुस्सा
घटना के बाद सामने आई तस्वीरों में भारी हथियारों से लैस संघीय अधिकारी एक छोटे बच्चे को पकड़े नजर आ रहे हैं. बच्चे ने नीली टोपी और स्पाइडर-मैन वाला बैग पहन रखा था और वह स्पष्ट रूप से डरा हुआ दिख रहा था. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश पैदा कर दिया. चश्मदीदों के मुताबिक एजेंटों ने बच्चे को चारा बनाकर उसकी मां को घर से बाहर निकालने की कोशिश की.
मां को बाहर बुलाने की कोशिश
कोलंबिया हाइट्स स्कूल बोर्ड की अध्यक्ष मैरी ग्रैनलंड ने पत्रकारों को बताया कि लियाम के पिता ने अपनी पत्नी को घर के अंदर ही रहने को कहा, संभवतः इस डर से कि उन्हें भी हिरासत में न ले लिया जाए. उन्होंने बताया कि स्कूल अधिकारियों, परिवार के एक वयस्क सदस्य और पड़ोसियों ने बच्चे को अपने साथ ले जाने की पेशकश की, लेकिन ICE अधिकारियों ने इसे ठुकरा दिया.
DHS ने आरोपों से किया इनकार
गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने इस बात से इनकार किया है कि ICE एजेंटों ने बच्चे को निशाना बनाया. विभाग की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने एक बयान में कहा कि बच्चे के पिता ने खुद जोर दिया था कि उनका बेटा उनके साथ ही रहे. उन्होंने कहा "बच्चे की सुरक्षा के लिए, हमारे एक आईसीई अधिकारी बच्चे के साथ ही रहे जबकि अन्य अधिकारियों ने कोनेजो एरियस को गिरफ्तार कर लिया."
उपराष्ट्रपति जेडी वैंस का बचाव
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने भी DHS के बयान का समर्थन किया और बच्चे के पिता पर आरोप लगाया कि वह अपने बेटे को छोड़कर भाग गए. मिनियापोलिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा "उन्हें क्या करना चाहिए था? क्या उन्हें पांच साल के बच्चे को ठंड से मरने देना चाहिए था? क्या उन्हें एक अवैध अप्रवासी को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था?"
कमला हैरिस का तीखा हमला
इस घटना के बाद ICE की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में विरोध तेज हो गया है, जिसमें मिनेसोटा प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है. अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रंप प्रशासन पर सीधा हमला बोला.
उन्होंने एक्स पर लिखा "लियाम रामोस तो बस एक बच्चा है. उसे अपने परिवार के साथ घर पर होना चाहिए, न कि ICE द्वारा चारा बनाकर टेक्सास के हिरासत केंद्र में रखा जाना चाहिए. मैं गुस्सा हूं और आपको भी होना चाहिए."





