Begin typing your search...

70 साल की उम्र में पहला व्लॉग बनाने वाले अंकल जी तो 'धुरंधर' से भी निकले तेज, ऐसा क्या कहा कि टूट पड़े 3 करोड़ लोग?

उत्तर प्रदेश के 70 साल के विनोद कुमार शर्मा ने अपना पहला व्लॉग बनाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. 72 घंटे में उनके वीडियो को करीब 3 करोड़ लोग देख चुके हैं, लोग उनकी मासूमियत और हिम्मत देखकर दिल जीत बैठे.

70 साल की उम्र में पहला व्लॉग बनाने वाले अंकल जी तो धुरंधर से भी निकले तेज, ऐसा क्या कहा कि टूट पड़े 3 करोड़ लोग?
X
( Image Source:  instauncle_9- instagram )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Jan 2026 9:38 AM IST

सोशल मीडिया की दुनिया में जहां हाई-एंड कैमरा, एडिटिंग और ग्लैमर का बोलबाला है, वहीं उत्तर प्रदेश के 70 साल के एक बुजुर्ग ने सादगी से ऐसा कमाल कर दिखाया कि पूरा इंटरनेट उनके नाम का शोर मचाने लगा. विनोद कुमार शर्मा नाम के इस शख्स ने अपनी जिंदगी का पहला व्लॉग बनाया और देखते ही देखते सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए.

जिस उम्र में लोग मोबाइल चलाने से भी कतराते हैं, उस उम्र में विनोद शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कदम रखा और महज 72 घंटे में उनका पहला वीडियो करीब 3 करोड़ व्यूज तक पहुंच गया. यह कहानी सिर्फ वायरल होने की नहीं, बल्कि हौसले, सीखने की जिद और उम्र की दीवार तोड़ने की है.

'70 साल की उम्र में अपना पहला व्लॉग बना रहा हूं'

अपने डेब्यू व्लॉग में विनोद शर्मा ने बेहद सादगी से खुद का परिचय दिया. उन्होंने कैमरे के सामने कहा कि 70 साल कि उम्र में अपना पहला व्लॉग बना रहा हूं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें व्लॉगिंग नहीं आती, लेकिन रिटायरमेंट के बाद समय को सार्थक बनाने के लिए वे कुछ नया आज़माना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा नाम विनोद कुमार शर्मा है, मैं यूपी का रहने वाला हूं मुझे व्लॉग बनाने के नहीं आता. आशा है आप लोगों को मेरा व्लॉग पसंद आएगा.

72 घंटे में 3 करोड़ व्यूज, 20 लाख से ज्यादा लाइक्स

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 3 करोड़ व्यूज, 20 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके थे. यूजर्स उनकी मासूमियत और सच्चाई से इतने प्रभावित हुए कि वीडियो पर सपोर्ट की बाढ़ आ गई.

'Age is just a number, Uncle' – कमेंट्स में उमड़ा प्यार

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया. किसी ने लिखा, उम्र बस एक नंबर है तो किसी ने कहा कि हम आपके साथ है. एक यूजर ने लिखा कि अकल ने दिल खुश कर दिया. तो दूसरे ने कहा कि 'There is no age for learning.'

सेलेब्रिटीज भी हुए फैन

विनोद शर्मा की सादगी ने सेलेब्रिटीज का भी ध्यान खींचा. अभिनेता जय भानुशाली ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगले व्लॉग का इंतजार कर रहा हूं बहुत अच्छा लगा आपका पहला व्लॉग. अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी उनकी तारीफ की.

64 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स, नई शुरुआत का जश्न

पहले व्लॉग के बाद विनोद शर्मा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़कर 64 हजार से ज्यादा हो गई है. उनकी कहानी आज उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है, जो उम्र के नाम पर खुद को रोक लेते हैं. विनोद कुमार शर्मा की यह कहानी साबित करती है कि सच्चा कंटेंट, ईमानदारी और हौसला आज भी दिलों तक पहुंचता है. यह सिर्फ एक वायरल व्लॉग नहीं, बल्कि एक संदेश है- 'सीखने और शुरू करने की कोई उम्र नहीं होती.'

वायरल
अगला लेख