Begin typing your search...

महिला ने पति को बिरयानी में नींद की गोली देकर उतारा मौत के घाट, फिर लाश के पास बैठकर प्रेमी के साथ देखने लगी अश्लील फिल्म

Guntur Murder Case: आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक महिला ने अपने पति को बिरयानी खिलाई फिर पत्नी ने प्रेमी संग पति को तकिये से दम घोंटकर हत्या कर दी, पोस्टमार्टम से रिपोर्ट में खुल गया राज

महिला ने पति को बिरयानी में नींद की गोली देकर उतारा मौत के घाट, फिर लाश के पास बैठकर प्रेमी के साथ देखने लगी अश्लील फिल्म
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Jan 2026 7:49 AM IST

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. हैरान करने वाली बात यह रही कि हत्या का तरीका इतना शातिर था कि पहले इसे प्राकृतिक मौत बताने की कोशिश की गई, लेकिन पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच ने पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया.

यह खौफनाक वारदात गुंटूर के चिलुवुरु गांव की है, जहां पति को पहले बिरयानी खिलाई गई, उसमें नींद की गोलियां मिलाई गईं और गहरी नींद में जाने के बाद तकिये से दम घोंटकर उसकी जान ले ली गई. पुलिस ने इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी- दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिरयानी बनी मौत का जरिया

पुलिस जांच के मुताबिक मृतक की पहचान लोकम शिवनागरराजू के रूप में हुई है. उसकी पत्नी लक्ष्मी माधुरी का गांव के ही युवक गोपी के साथ अवैध संबंध था. वारदात की रात माधुरी ने अपने पति के लिए बिरयानी बनाई, जिसमें उसने पिसी हुई नींद की गोलियां मिला दीं. बिरयानी खाने के बाद शिवनागरराजू गहरी नींद में चला गया. इसके बाद माधुरी ने अपने प्रेमी गोपी को घर बुलाया.

गहरी नींद में पति की हत्या

जैसे ही शिवनागरराजू बेसुध हुआ, माधुरी और गोपी ने मिलकर उसके चेहरे पर तकिया रखा और तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों ने इसे प्राकृतिक मौत दिखाने की साजिश रची. सुबह होते ही माधुरी ने शोर मचाया और गांव वालों को बताया कि उसके पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

शव पर चोटों ने खोला राज

मामले ने तब मोड़ लिया जब मृतक के पिता और दोस्तों ने शव पर चोटों के निशान और खून के धब्बे देखे. उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में साफ हो गया कि मौत दम घुटने (Suffocation) और सीने में आई चोटों के कारण हुई है, न कि किसी प्राकृतिक वजह से.

मोबाइल फॉरेंसिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा

जांच के दौरान पुलिस ने माधुरी का मोबाइल फोन जब्त किया. फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि हत्या के बाद पूरी रात वह अपने पति के शव के पास बैठी अश्लील वीडियो देखती रही. यह तथ्य जांच एजेंसियों के लिए भी चौंकाने वाला था. कड़ी पूछताछ के बाद लक्ष्मी माधुरी टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि हत्या की पूरी योजना उसने अपने प्रेमी गोपी के साथ मिलकर बनाई और दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. मामले से जुड़े अन्य पहलुओं और साजिश के पूरे नेटवर्क की भी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला पूर्व नियोजित हत्या का है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

India News
अगला लेख