'Mr President Fu*# of..', ग्रीनलैंड विवाद को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के डेनमार्क के सांसद, देखें वीडियो
ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने की ट्रंप की कोशिशों पर यूरोपीय संसद में विवाद खड़ा हो गया. डेनमार्क के सांसद एंडर्स विस्टिसन ने ट्रंप को खुले मंच से “दफा हो जाइए” कह दिया.
Donald Trump-Anders Vistisen
डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को लेकर लगातार आक्रामक होती रणनीति अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुली टकराव की वजह बनती नजर आ रही है. इसी कड़ी में यूरोपीय संसद में डेनमार्क के एक सांसद का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसने अमेरिका और यूरोप के बीच बढ़ते तनाव को और उजागर कर दिया है.
यूरोपीय संघ की संसद में हुई एक बहस के दौरान डेनमार्क के सांसद एंडर्स विस्टिसन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधे निशाने पर लेते हुए बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की मंशा पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने साफ कहा कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है और ट्रंप को इस मुद्दे से “दफा हो जाना चाहिए.”
यूरोपीय संसद में ग्रीनलैंड पर गरमाई बहस
सामने आए वीडियो फुटेज में 38 वर्षीय सांसद एंडर्स विस्टिसन यूरोपीय संसद के एक सत्र को संबोधित करते नजर आ रहे हैं, जिसमें ग्रीनलैंड में अमेरिकी हितों पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान उन्होंने ट्रंप के उस प्रयास पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें अमेरिका आर्कटिक क्षेत्र स्थित ग्रीनलैंड को अपने प्रभाव में लाने की कोशिश कर रहा है
अपने भाषण में विस्टिसन ने कहा "प्रिय राष्ट्रपति ट्रंप, कृपया ध्यान से सुनें. ग्रीनलैंड 800 वर्षों से डेनिश साम्राज्य का हिस्सा रहा है. यह एक एकीकृत देश है. यह बिक्री के लिए नहीं है. मैं इसे उन शब्दों में कहता हूं जिन्हें आप शायद समझ सकें, राष्ट्रपति महोदय, दफा हो जाइए."
अपशब्दों पर संसद की फटकार
विस्टिसन के इस बयान के बाद माहौल और गरमा गया. उन्होंने इसके बाद डेनिश भाषा में अपना भाषण जारी रखा, लेकिन तभी यूरोपीय संसद के उपाध्यक्ष निकोले स्टेफानुटा ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें रोक दिया.
स्टेफानुटा ने कहा "मुझे खेद है, सहकर्मी, यह हमारे नियमों के विरुद्ध है. इस कमरे में अपशब्दों और अनुचित भाषा के इस्तेमाल को लेकर हमारे स्पष्ट नियम हैं. मुझे आपको बीच में टोकने के लिए खेद है. यह अस्वीकार्य है, भले ही इस विषय पर आपकी राजनीतिक भावनाएं कितनी भी प्रबल क्यों न हों."
विश्व मंच पर ट्रंप के बयान और बढ़ता विवाद
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) में शामिल होने से ठीक एक दिन पहले यूरोपीय देशों का मजाक उड़ाया था. ग्रीनलैंड के भविष्य को लेकर ट्रंप के बयानों ने पहले ही यूरोप में असहजता पैदा कर दी है. पिछले एक सप्ताह से ट्रंप रणनीतिक रूप से ग्रीनलैंड को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं. उनका दावा है कि खनिज संसाधनों से भरपूर ग्रीनलैंड, रूस और चीन के खिलाफ अमेरिका और नाटो की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
टैरिफ की धमकी से और बिगड़े रिश्ते
ट्रंप ने डेनमार्क का समर्थन करने वाले आठ यूरोपीय देशों पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी देकर विवाद को और हवा दे दी है. इसके जवाब में यूरोपीय देशों ने भी संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिससे आने वाले दिनों में अमेरिका-यूरोप संबंधों में और तनाव बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं.





