Begin typing your search...

कूड़े के बाद यमुना का गंदा पानी लेकर केजरीवाल के घर पहुंची स्‍वाति मालीवाल, फिर उठा ले गई पुलिस | VIDEO

Delhi Election 2025: AAP सांसद स्वाति मालीवाल सोमवार अरविंद केजरीवाल के घर पूर्वांचल की महिलाओं के साथ पहुंचीं . उन्होंने यमुना नदी का पानी बोतल में लेकर केजरीवाल के घर पर फेंकने गई थीं. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

कूड़े के बाद यमुना का गंदा पानी लेकर केजरीवाल के घर पहुंची स्‍वाति मालीवाल, फिर उठा ले गई पुलिस | VIDEO
X
( Image Source:  ANI )

Swati Maliwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो दिन रह गए हैं, लेकिन सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. लंबे समय से आम आदमी पार्टी से नाराज AAP सांसद स्वाति मालीवाल सोमवार 3 फरवरी को यमुना नदी का पानी बोतल में लेकर अरविंद केजरीवाल के घर, उन पर फेंकने के लिए निकली.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति मालीवाल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पूर्वांचल की महिलाओं के साथ पहुंचीं इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इससे पहल वह ट्रक में कूड़ा भरकर केजरीवाल के घर गई थीं, जिसके कई वीडियो सामने आए थे.

बोतल में भरा यमुना का पानी

स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के घर जाने से पहले यमुना घाट पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ पूर्वांचल की महिलाओं का एक ग्रुप था. मालीवाल ने यमुना की बदतर हालात के लिए केजरीवाल को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की वजह से यमुना नदी नाले में तब्दील हो गई. मैं हजारों पूर्वांचली महिलाओं के साथ यहां आई हूं. यहां की स्थिति इतनी खबरा है कि बदबू के कारण हमारा यहां खड़ा होना मुश्किल हो गया है.

यमुना नदी वेंटिलेटर पर- स्वाति

मालीवाल ने कहा, हम अरविंद केजरीवाल के घर जा रहे हैं. हम उनसे पूछेंगे कि नदी की सफाई के लिए आवंटित 7500 करोड़ रुपये कहां गए? उन्हें चुनौती देंगे कि वे हमारे सामने आएं और उनके लिए नदी से जो काला पानी इकट्ठा किया है, उसे देखें और डुबकी लगाएं और हो सके तो उसे पी भी लें. स्वाति ने कहा कि यमुना नदी वेंटिलेटर पर है लेकिन केजरीवाल बहुत बड़े आदमी बन गए हैं, शीशमहल में रहते हैं और वह अभी तक इसकी सुध लेने नहीं आए. उनके साथ आई महिलाओं के हाथ में पोस्टर थे, जिसमें लिखा था कि केजरीवाल, मां यमुना क्यों मैली हैं?

पहले फेंका था कूड़ा

स्वाति मालीवाल ने कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंचकर कचरा फेंक दिया था. तीन ट्रक में कचरा भरकर वहां पहुंची थीं. साथ ही कहा था कि केजरीवाल सुधर जाओ वरना जनता उन्हें सुधार देगी. तब भी पुलिस ने मालीवाल को हिरासत में ले लिया था. इससे पहले यमुना नदी से एक बोतल पानी भरा और इसे मीडिया को दिखाया. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल बनने चले थे यमुना का लाल और बनकर रह गए शराब के दलाल.

AAPIndia Newsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख