'झुग्गी-झोपड़ियों में बांटे स्पाई कैमरे', केजरीवाल का दावा- EC और दिल्ली पुलिस पर नहीं है भरोसा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि AAP ने भाजपा के कथित चुनावी कदाचार को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई टीमें तैनात की हैं. झुग्गी-झोपड़ियों में जासूसी कैमरे और बॉडी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके और किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकी जा सके.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर चुनावी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि AAP ने इस तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई टीमें तैनात की हैं और झुग्गी-झोपड़ियों में जासूसी कैमरे व बॉडी कैमरे वितरित किए हैं.
केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने पूरे दिल्ली में बड़े पैमाने पर जासूसी कैमरे लगाए हैं ताकि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया जा सके और किसी भी तरह की गुंडागर्दी को रोका जा सके. उनका कहना है कि यह कदम भाजपा के कथित कदाचार और वोटिंग में गड़बड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है.
स्पाई कैम और बॉडी कैम से करेंगे बेनकाब
केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने बड़े पैमाने पर झुग्गी बस्तियों में स्पाई कैम और बॉडी कैम बांटे हैं, जिससे किसी भी तरह की हिंसा या जबरदस्ती के सबूत रिकॉर्ड किए जा सकें. उन्होंने स्पष्ट किया कि बॉडी कैम पहनने वाले कार्यकर्ताओं की हर गतिविधि रिकॉर्ड होगी, जबकि स्पाई कैम गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्ड करेगा. आम आदमी पार्टी ने इन कैमरों को अपने वॉलंटियर्स, समर्थकों और कार्यकर्ताओं में वितरित किया है ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को तुरंत कैमरे में कैद किया जा सके और बीजेपी को बेनकाब किया जा सके.
दिल्ली पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हार के डर से पार्टी कुछ भी करने को तैयार है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी कानून और संविधान को ताक पर रखकर दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग करेगी और गुंडागर्दी को बढ़ावा देगी. उनके मुताबिक, पार्टी अपने समर्थकों और गुंडों के जरिए जनता को डराने-धमकाने का प्रयास करेगी. इसी के जवाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुंडागर्दी रोकने के लिए जासूसी कैमरे लगाने की व्यवस्था की है.
वोटिंग रोकने की साजिश
केजरीवाल ने दावा किया कि कुछ लोग तीन-चार हजार रुपये देकर काली स्याही लगवाने की योजना बना रहे हैं, जिससे लोग मतदान न कर सकें. उन्होंने कहा कि झुग्गियों से उन्हें फोन आ रहे हैं कि कुछ लोग घर-घर जाकर कह रहे हैं कि वे चुनाव की रात वोट डलवाने आएंगे, जबकि असल में वे केवल उंगली पर स्याही लगाकर मतदान से वंचित करने की चाल चल रहे हैं. उन्होंने जनता को सतर्क रहने की सलाह दी और भरोसा दिलाया कि अगर कोई इस तरह की साजिश करता है, तो AAP के कैमरे और मीडिया उसे बेनकाब कर देंगे.