Seelampur Murder Case: 17 साल के कुणाल को क्यों उतारा गया था मौत के घाट? पुलिस ने दो महिलाओं समेत 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय युवक कुणाल की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिलाएं और दो नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी ज़िकरा उर्फ ‘लेडी डॉन’, साहिल (18), जाहिदा (42), नफ़ीस (32), सोहेब (35), अनीश (19), विकास (29) और दो नाबालिग (17 व 15 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.

Seelampur Murder Case: दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में 17 साल के नाबालिग कुणाल की हत्या मामले में पुलिस ने दो महिलाओं और दो नाबालिगों सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि जिकरा, साहिल और दो नाबालिगों ने मिलकर कुणाल (मृतक) पर हमला करने की साजिश रची थी.
पुलिस के अनुसार, साहिल और कुणाल के बीच पुरानी रंजिश थी. इसी रंजिश के चलते 17 अप्रैल को आरोपियों के समूह ने कुणाल को पकड़कर उस पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
किन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार?
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच जारी है. अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें ज़िकरा उर्फ ‘लेडी डॉन’, साहिल (18), जाहिदा (42), नफ़ीस (32), सोहेब (35), अनीश (19), विकास (29) और दो नाबालिग (17 व 15 वर्ष) शामिल हैं.
दिल्ली-एनसीआर और यूपी में की छापेमारी
सीलमपुर पुलिस स्टेशन में धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए, उत्तर-पूर्वी दिल्ली की ऑपरेशन विंग सीलमपुर पुलिस टीम में शामिल हो गई. घटना में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गईं. उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस की टीमें दिल्ली-एनसीआर, गाज़ियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, और अमरोहा में छापेमारी कर रही थीं. टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इन्पुट्स और सबूतों के आधार पर 20 अप्रैल को आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.
जिकरा, साहिल और दो नाबालिगों ने रची हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि ज़िकरा, साहिल और दोनों नाबालिगों ने मिलकर कुणाल की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस को 17 अप्रैल की शाम करीब 7:38 बजे सूचना मिली कि सीलमपुर झुग्गी के J-ब्लॉक में एक युवक को चाकू मारा गया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को पहले ही परिवार वाले जेपीसी अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुरानी दुश्मनी का लिया बदला
पूछताछ में ज़िकरा ने बताया कि नवंबर 2024 में उसके कज़िन साहिल पर लाला और शंभू नाम के दो लड़कों ने हमला किया था, जो कुनाल के दोस्त थे. उस वक्त कुणाल भी मौजूद था, लेकिन नाबालिग होने के कारण उसका नाम FIR में नहीं जोड़ा गया. ज़िकरा और साहिल ने मान लिया कि कुणाल भी उस हमले में शामिल था. इसलिए उन्होंने बदला लेने के लिए इस हत्या की योजना बनाई.
जिकरा को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
18 अप्रैल की शाम ज़िकरा को गिरफ्तार कर लिया गया. कड़कड़डूमा कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. सोमवार को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.