कुणाल की हत्या को लेकर थम नहीं रहा आक्रोश, सीलमपुर में फिर से सड़क पर उतरे लोग; भारी पुलिस बल तैनात
दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या को लेकर लोगों का आक्रोश थमने की बजाय और बढ़ता ही जा रहा है. आज यानी शनिवार को एक बार फिर से लोेग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. उन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस हत्या के आरोप में लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में लगी हुई है.

Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की मौत पर लोगों का गुस्सा थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. स्थानीय लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. प्रदर्शन करने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं.
बता दें कि हत्या का आरोप लेडी डॉन जिकरा और उसके भाइयों पर लगा है. पुलिस जिकरा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह नाबालिग लड़कों की फौज तैयार कर रही थी.
नाबालिग लड़कों से कराई कुणाल की रेकी
बताया जाता है कि कुणाल की हत्या करने से पहले जिकरा ने नाबालिग लड़कों से उसकी रेकी करवाई थी. लड़कों ने ही उसे बताया था कि कुणाल जीटीबी अस्पताल से निकल रहा है. इसके बाद साहिल और दिलशाद ने चाक घोंपकर कुणाल की हत्या कर दी. ये दोनों जिकरा के मौसी के लड़के हैं.
पुलिस के मुताबिक, कुणाल की हत्या उस वक्त की गई, जब वह पिता के लिए चाय बनाने के लिए बाहर दूध खरीदने गया था. उसे गुरुवार शाम करीब साढ़े 7 बजे मौत के घाट उतारा गया.
जिकरा के मौसी के लड़के पर हुआ था जानलेवा हमला
जिकरा ने बताया कि पिछले साल नवंबर में मेरे मौसी के लड़के साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था. उसमें लाला और शंभु नाम के दो लड़के शामिल थे, जो कुणाल के दोस्त थे. कुणाल भी इस हमले में शामिल था, लेकिन नाबालिग होने के नाते उसका नाम एफआईआर में दर्ज नहीं हो सका.