Begin typing your search...

भाई का बदला, 4 महीनों का गुस्सा, खौफनाक मर्डर... पुलिस के शिकंजे में कुणाल की हत्या पर 'लेडी डॉन' ज़िकरा का खुलासा

Seelampur murder Case: आज तड़के सुबह पुलिस ने सीलमपुर हत्याकांड में 'लेडी डॉन' ज़िकरा को धर दबोचा, जिसके बाद उसने कई खुलासे किए हैं. उसने बताया कि कुणाल की हत्या के पीछे का मकसद नवंबर 2023 की एक घटना से जुड़ा है.

भाई का बदला, 4 महीनों का गुस्सा, खौफनाक मर्डर... पुलिस के शिकंजे में कुणाल की हत्या पर लेडी डॉन ज़िकरा का खुलासा
X
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 19 April 2025 4:10 PM IST

Seelampur murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल हत्याकांड ने राजधानी को हिलाकर रख दिया. इस हत्या में मुख्य साजिशकर्ता लेडी डॉन उर्फ ​​ज़िकरा को पुलिस ने अपने गिरफ्तार कर अपने शिकंजे में ले लिया है और अब लेडी डॉन ने जो खुलासे किए हैं, वो हैरान करने वाला है.

सीलमपुर हत्याकांड का तार पिछले साल नंवबर महीने से जुड़ा है. इसकी साजिश तब से रची जा रही है, जब लेडी डॉन के चचेरे भाई पर नवंबर के महीने में हमला हुआ था. ये हत्या एक बदला है, जो 4 महीनों से लेडी डॉन के अंदर पल रहा था. पुलिस हिरासत में लेडी डॉन ने खुलासा किया कि हमले का मकसद उसके चचेरे भाई पर हुए पिछले हमले का बदला लेना था.

पुलिस हिरासत लेडी डॉन उगल रही सच्चाई

लेडी डॉन ने बताया कि कुणाल की हत्या के पीछे की वजह नवंबर 2023 की एक घटना है, जब ज़िकरा यानी कि लेडी डॉन के चचेरे भाई साहिल की हत्या की कोशिश की गई थी. उस हमले में कथित तौर पर कुणाल के करीबी दोस्त लाला और शंभू शामिल थे. उसने दावा किया कि कुणाल भी हमले के दौरान मौजूद था, लेकिन उसका नाम FIR में दर्ज नहीं किया गया, क्योंकि उस समय वह नाबालिग था.

ज़िकरा और साहिल मिलकर रची साजिश

ज़िकरा ने आगे खुलासा किया कि कुणाल ने पहले हुए हमले की साजिश रची थी, ज़िकरा और उसके भाई साहिल ने बदला लेने की योजना बनाई. जांचकर्ताओं के अनुसार, हाल ही में हुई हत्या नवंबर की घटना का बदला लेने के लिए की गई थी, जिसमें साहिल बाल-बाल बच गया था.

साहिल और दिलशाद को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, दोनों ही हत्या के बाद से फरार हैं. पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है और लेडी डॉन ने अन्य साथियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया है.

अगला लेख