सर्द हवाओं के साथ मौसम ने ली करवट, दिल्ली NCR में ठंड से बढ़ी ठिठुरन, पहाड़ों में बर्फबारी का असर
दिल्ली में ठंड ने दिखाया अपना असर, लोगों के घरों से निकले हीटर. कुछ हिस्सों में शीतलहर भी देखने को मिल सकती है. सर्दी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोग अब कंबल, स्वेटर और जैकेट खरीदने के लिए बाजार में निकल पड़े हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में सर्दी और बढ़ने की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.

दिल्ली और एनसीआर में इन दिनों ठंड ने अपना असर जमकर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं के कारण सर्दी ने अब और अधिक जोर पकड़ लिया है. दिन के समय हल्की धूप जरूर निकलती है, लेकिन इसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है. इस बीच, आने वाले तीन से चार दिनों में ठंड और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में शीतलहर भी देखने को मिल सकती है. सर्दी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोग अब कंबल, स्वेटर और जैकेट खरीदने के लिए बाजार में निकल पड़े हैं.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अमित कुमार के अनुसार, आज दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. फिलहाल दिन के समय हल्की राहत मिल रही है, लेकिन रातें बेहद सर्द हो गई हैं. खासकर गुड़गांव में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान रहा. आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में सर्दी और बढ़ने की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.
दिल्ली एनसीआर का आज का मौसम
आज दिल्ली एनसीआर के शहरों का तापमान और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कुछ इस तरह रहेगा:
दिल्ली: अधिकतम तापमान 23°C, न्यूनतम तापमान 7°C, AQI 187-200 (मध्यम)
नोएडा: अधिकतम तापमान 21°C, न्यूनतम तापमान 8°C, AQI 122 (मध्यम)
गाजियाबाद: अधिकतम तापमान 22°C, न्यूनतम तापमान 6°C, AQI 126 (मध्यम)
गुड़गांव: अधिकतम तापमान 21°C, न्यूनतम तापमान 6°C, AQI 160 (मध्यम)
उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इस कारण शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. खासकर उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है. यदि आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो मौसम जरूर चेक करें, ताकि आप अपने सफर की योजना सही से बना सकें.
भारत के प्रमुख शहरों में 11 दिसंबर का मौसम
लखनऊ: न्यूनतम तापमान 11.52°C, अधिकतम तापमान 23.09°C, आसमान साफ रहेगा.
कानपुर: न्यूनतम तापमान 10.89°C, अधिकतम तापमान 22.85°C, आसमान साफ रहेगा.
पटना: न्यूनतम तापमान 11.96°C, अधिकतम तापमान 23.67°C, बादल छाए रह सकते हैं.
बेंगलुरू: न्यूनतम तापमान 19.05°C, अधिकतम तापमान 24.97°C, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मुंबई: न्यूनतम तापमान 24.78°C, अधिकतम तापमान 27.68°C, बादल छाए रह सकते हैं.