Begin typing your search...

2,100 रुपये पर कहां फंसी बात, जो सीएम आतिशी को आकर देनी पड़ी सफाई?

आप सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये दिए जाएंगे, लेकिन अब सवाल यह बनता है कि क्या जिनके पति अच्छा कमाते हैं, उन्हें भी इस स्कीम का लाभ मिलेगा या नहीं?

2,100 रुपये पर कहां फंसी बात, जो सीएम आतिशी को आकर देनी पड़ी सफाई?
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Dec 2024 12:45 PM IST

दिल्ली विधान सभा चुनाव के चलते पार्टियों ने जनता को लुभाना शुरू कर दिया है. वहीं, दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अगर वह दोबारा सरकार में आते हैं, तो मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत वजीफा बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा.

इस योजना का प्रस्ताव दिल्ली के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में रखा गया था और इसके लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. आतिशी ने 13 दिसंबर को संवाददाताओं को बताया कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन अगले सात से दस दिनों में शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही, आप सरकार ने इस योजना के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. हालांकि, बता दें कि यह योजना विवादों से घिर चुकी है.

क्या है योजना से जुड़ा विवाद?

अब मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना विवादों से घिर गई है. इस योजना में आप के कार्यकर्ता महिलाओं के वोटर आईडी कार्ड देखने के बाद उन्हें पीला कार्ड दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के महिला एंव बाल विकास विभाग का कहना है कि ऐसी कोई योजना नहीं है. साथ ही, कहा गया है कि इस योजना में अपने जरूरी कागज न दें. इसके अलावा, महिलाओं को सलाह दी है कि इस तरह से अपना पर्सनल डेटा देने से वह साइबर क्राइम का शिकार बन सकती हैं.

किसे मिलेगा योजना का लाभ?

आप सरकार ने कहा है कि अगर वह दोबारा सत्ता पर काबिज होते हैं, तो महिलाओं के हित में यह योजना लागू की जाएगी. इतना ही नहीं, राशि 1,000 से बढ़ाकर 2,1000 रुपए किया जाएगा. इस योजना के लिए दिल्ली का वोटर होना जरूरी है. बता दें कि इस योजना के तहत जिन महिलाओं को दिल्ली सरकार के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन या जरूरतमंद महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता की हिस्सेदारी है. इसके अलावा, इनकम टैक्स देने वाली महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

जिनके पति अच्छा कमाते हैं, वह महिलाएं भी होंगी लाभार्थी

आप सरकार ने बताया है कि यह योजना काफी अलग है, क्योंकि इसमें फोकस परिवार की आर्थिक स्थिति नहीं है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा कर कहा था कि इस योजना में वह महिलाएं भी शामिल होंगी, जिनकी आय का कोई साधन नहीं है. भले ही उनके पति अच्छा कमाते हों.

अगला लेख