केजरीवाल या मोदी की गारंटी, किसे पसंद करेंगे दिल्ली के वोटर? इस दिन से चुनावी मैदान में कूदेंगे PM
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी समेत तमाम दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है, केजरीवाल जहां लगातार योजनाओं का एलान कर रहे हैं, वहीं बीजेपी आरोप पत्र के जरिए AAP पर हमला बोल रही है. पीएम मोदी भी जल्द ही दिल्ली के चुनावी मैदान में कूदेंगे. वे जल्द ही मोदी की गारंटी जारी करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल पर भी भरोसा करती है या बीजेपी को मौका करती है..

Delhi Assembly Election 2024: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होना अभी बाकी है, लेकिन सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में लगे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने तो उम्मीदवारों की घोषणा तक कर दी है. लेकिन बीजेपी उम्मीदवारों की सूची का अभी इंतजार है और उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही लिस्ट जारी हो जाएगी. जल्द ही चुनावी रैलियों का दौर भी शुरू होने जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (29 दिसंबर) को दिल्ली के रिठाला में बीजेपी के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे.
पीएम मोदी रिठाला में 29 दिसंबर को नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन समारोह के बाद वो रोहिणी के जापानी पार्क में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम की सभा के साथ पार्टी इस क्षेत्र के मतदाताओं तक पहुंच बनाने में लगी है. वहीं 3 जनवरी को पीएम मोदी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. यह भाजपा सांसद मनोज तिवारी का लोकसभा क्षेत्र है. इनमें से एक परियोजना दिल्ली-सहारनपुर नए राजमार्ग का उद्घाटन है. आधिकारिक कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मोदी अपनी जनसभा के दौरान दिल्ली की महिलाओं के लिए 'मोदी की गारंटी' की घोषणा कर सकते हैं.
अब सवाल उठता है कि केजरीवाल की गारंटी और मोदी की गारंटी में कौन दिल्ली के मतदाताओं को पसंद आएगी. आइए आंकड़ों के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं.
2020 में बीजेपी को मिली थी सिर्फ 8 सीटें
2020 में हुए पिछले चुनावों की बात करें तो उस चुनाव में आम आदमी पार्टी की आंधी चली थी और पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी. वहीं 67 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस ने 66 सीटों पर चुनाव लड़ा था और खाता तक खोलने में नाकाम रही थी. अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो AAP को जहां 53.57 फीसदी वोट मिले तो वहीं BJP को 38.51 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत दिया था. कांग्रेस को केवल 4.26 फीसदी वोट ही मिले थे.
AAP ने लोगों के लिए किए कई बड़े एलान
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए कई बड़े एलान किए हैं, जिसमें फ्री बिजली, फ्री पानी और फ्री इलाज का एलान किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के जरिए महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की घोषणा की है. वहीं, चुनाव बाद यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. इसके साथ ही, संजीवनी योजना के तहत 60 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को किसी भी अस्पताल में फ्री इलाज मुहैया कराने का भी एलान किया गया है.
केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 86 हजार से ज्यादा नागरिकों को तीर्थ यात्रा के लिए सहायता प्रदान की है. वहीं, जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत मेधावी छात्रों को फ्री कोचिंग दी जाती है. वहीं, मोहल्ला क्लिनिक के जरिए लोगों को फ्री इलाज दिया जा रहा है. इसके अलावा, ऑटो चालकों और डीटीसी ड्राइवरों- कंडक्टरों के लिए भी बड़े एलान किए गए हैं.
बीजेपी के पास क्या है केजरीवाल की योजनाओं का जवाब?
पीएम मोदी दिल्ली के चुनावी रण में उतरने जा रहे हैं. ऐसी संभावना है कि बीजेपी जल्द ही 'मोदी की गारंटी' जारी कर सकती है. मोदी केजरीवाल की फ्री योजनाओं को रेवड़ियां बताते रहे हैं. बीजेपी फिलहाल आरोप पत्र के जरिए केजरीवाल और AAP को घेरने की कोशिश कर रही है.