आर पार के मूड में हैं कांग्रेस और आप? अजय माकन पर कार्रवाई की मांग, केजरीवाल के खिलाफ खोला था मुंह
Delhi assembly elections 2025: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं. 'आप' और कांग्रेस INDIA एलायंस में सहयोगी होने के बावजूद दिल्ली चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच दिल्ली की सीएम आतिशी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव में भाजपा की मदद कर रही है

Delhi assembly elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी आरोप और उठापटक शुरू हो चुका है. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस को बीजेपी का 'B' टीम बताया है और कांग्रेस को INDIA अलायंस से बेदखल करने की बात भी कही.
आतिशी ने कहा, 'कांग्रेस के बयानों और एक्शन से ये साफ हो गया है कि दिल्ली के चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीजेपी से सांठगांठ कर ली है. कल कांग्रेस के बड़े नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा, लेकिन उन्होंने ऐसे कोई आरोप बीजेपी नेता पर नहीं लगाए.'
'कांग्रेस के बड़े नेताओं को बीजेपी की फंडिंग'
उन्होंने आगे कहा कि कल कांग्रेस पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और मेरे खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई गई, लेकिन उन्होंने कभी बीजेपी के किसी नेता पर ऐसे आरोप लगाकर मामला दर्ज नहीं कराया. उन्होंने आगे कहा कि हमें आधिकारिक तौर पर पता चला है कि कांग्रेस के प्रत्याशी के चुनाव का खर्चा बीजेपी से आ रहा है. इनमें सबसे आगे संदीप दीक्षित और प्रह्लाद सूरी हैं, जिन्हें बीजेपी डायरेक्ट फंडिंग कर रही है.
कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टिमेटम
आतिशी ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस, बीजेपी को नहीं जीताना चाहती तो फिर वो 24 घंटे में अजय माखन के खिलाफ एक्शन लें, जिन्होंने केजरीवाल और मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवाएं. अगर कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं करती है तो हम INDIA एलायंस से बात करेंगे और सभी पार्टियों से एक्शन की मांग करेंगे.
10 जनवरी को चुनाव की तारीखों का एलान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 6 जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी और 10 जनवरी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी.