दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’: बिना वीजा के रह रहे 260 अवैध विदेशी नागरिक पकड़े गए, मकान मालिकों पर भी कार्रवाई शुरू
दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत करीब 260 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है जो या तो वीज़ा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रह रहे थे या अवैध रूप से दाखिल हुए थे. इनमें से 183 की पहचान कर उन्हें FRRO को डिपोर्टेशन के लिए सौंपा गया है. 25 मकान मालिकों पर भी कार्रवाई की जा रही है जिन्होंने किरायेदारों की सूचना पुलिस को नहीं दी.
Delhi Police, Operation Clean Sweep: दिल्ली पुलिस ने राजधानी के पश्चिमी रेंज में चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान का उद्देश्य ऐसे विदेशी नागरिकों की पहचान और निष्कासन (deportation) करना है, जो गैरकानूनी तरीके से या वीज़ा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रह रहे हैं.
ज्वॉइंट सीपी (वेस्टर्न रेंज) जतिन नरवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत पश्चिमी रेंज के सभी तीन जिलों के पुलिस थानों को मैप किया गया और उन इलाकों की पहचान की गई जहां विदेशी नागरिकों की संख्या अधिक है. इसके बाद सभी इलाकों में एक साथ कार्रवाई शुरू की गई.
183 विदेशी नागरिकों की पहचान, 75 पर केस दर्ज
नरवाल के मुताबिक, अब तक की जांच में कुल 183 विदेशी नागरिक ऐसे मिले हैं जो वीज़ा अवधि से ज्यादा समय तक रुके हुए हैं. इन्हें FRRO (Foreigners Regional Registration Office) को डिपोर्टेशन की प्रक्रिया के लिए सौंपा गया है. इसके अलावा, 75 विदेशी नागरिक ऐसे हैं जिन पर पहले से केस दर्ज हैं और वे फिलहाल कोर्ट से जमानत पर बाहर हैं. पुलिस ने कहा कि इन पर लगातार निगरानी रखी जाएगी ताकि वे कोर्ट की कार्यवाही से बच न सकें और जमानत शर्तों का उल्लंघन न करें.
दो गिरफ्तारियां और 25 मकान मालिकों पर कार्रवाई
इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो कथित तौर पर अवैध गतिविधियों में शामिल थे. पुलिस ने यह भी बताया कि 25 ऐसे मकान मालिकों की पहचान की गई है जिन्होंने अपने किरायेदारों की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी, जो कि कानून के तहत आवश्यक है. इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
दिल्ली पुलिस की सख्त चेतावनी
जतिन नरवाल ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे सभी विदेशी नागरिकों की पहचान की जाएगी जो भारत में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे हैं या जिन्होंने वीज़ा नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य राजधानी को सुरक्षित रखना और कानून का पालन सुनिश्चित करना है. जो लोग अदालत की शर्तें तोड़ेंगे या अवैध रूप से यहां रहेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.”





