...औरत हो गए क्या? ये JNU है, यहां ‘बाबा’ का नहीं ‘बाबा साहब’ का राज चलता है; अदिति मिश्रा के बयान पर सोशल में मचा बवाल! VIDEO
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष अदिति मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सशक्त और तीखे शब्दों में विरोधियों को चुनौती दी. वीडियो में अदिति कहती हैं, "कहते हैं हमारे अध्यक्ष से कि चुप क्यों हो? सेक्स चेंज कराके औरत हो गए हो क्या?" और जोड़ती हैं कि वे अपनी पुरखिनों की आवाज़ बनकर खड़ी हैं- "ना फूलन तुमसे डरी थी, ना नांगियाली, ना फातिमा, ना सावित्री".
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष अदिति मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सशक्त और तीखे शब्दों में विरोधियों को चुनौती दी. वीडियो में अदिति कहती हैं, "कहते हैं हमारे अध्यक्ष से कि चुप क्यों हो? सेक्स चेंज कराके औरत हो गए हो क्या?" और जोड़ती हैं कि वे अपनी पुरखिनों की आवाज़ बनकर खड़ी हैं- "ना फूलन तुमसे डरी थी, ना नांगियाली, ना फातिमा, ना सावित्री". उन्होंने कहा कि "हम हैं इसके मालिक, हिंदुस्तान हमारा है" और अभ्यास और आरक्षण के अधिकारों की रक्षा के लिए नफरत भरे विचारों का सामना जारी रहेगा.
इन दिनों सोशल मीडिया पर JNU प्रेसिडेंट अदिति मिश्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती है कि, कहते हैं हमारे अध्यक्ष से कि चुप क्यों हो? सेक्स चेंज कराके औरत हो गए हो क्या? तो मैं इनको बताती हूं कि आज यहां खड़ी हूं मैं अपनी पुरखिनों की आवाज बनकर. ना फूलन तुमसे डरी थी, ना नांगियाली, ना फातिमा, ना सावित्री और हम भी तुम्हारे पित्तू सत्ता की लाठियों से नहीं डरते. याद दिला दें कि ये जेएनयू है. यहां बाबा का राज नहीं, बाबा साहब का राज चलता है.
आगे कहा कि, और तुम्हारी मनुवादी-ब्राह्मणवादी सोच को यहां रोजाना आग लगाई जाएगी. और तुमको पता दें रिजर्वेशन किसी की खैरात से नहीं आया है. चोर छत्रपतों ने अपने हक के लिए लड़कर छीना है और तुम्हारी सोच, तुम्हारी विचारधारा इतिहास के कूड़ेदान में जगह रखती है. अजीमुल्लाह खां के शब्दों में कहती हूं हम हैं इसके मालिक, हिंदुस्तान हमारा है और जब तक वी द पीपल ऑफ इंडिया, हम जिंदा रहेंगे, तुम्हारी नफरत को बार-बार उखाड़ कर फेंका जाएगा.
अदिति मिश्रा ने आगे कहा कि, इनकी सरकार हजार हजार करोड़ रुपये खर्च करती है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और जब बेटियां पढ़ लिखकर अपनी जीने की शर्तें तय करती हैं तो ये ब्राह्मण वादी लोग मनु स्मृति का उच्चारण करने लगते हैं और कैसे इनकी प्रज्ञा ठाकुर को याद आता है ढोल, गंवार, शूद्र, पशु नारी, कठिन ताड़ना के अधिकारी. और कहती है ये कहती है प्रज्ञा ठाकुर की बेटी अपनी मर्जी से शादी करे तो उसकी टांगे तोड़ दो.
दूसरे वीडियो में JNU छात्र संघ अध्यक्ष अदिति मिश्रा ने उठाई फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज़, बोली- फिलिस्तीन के लोग हम सब की लड़ाई लड़ रहें हैं, लेकिन हमें शर्म आती है मौजूदा सरकार क्रांति की विरासत भूलकर 'सॉरी सावरकर' की विरासत को अपना रही है. सोशल मीडिया पर अदिति मिश्रा को लेकर जमकर बवाल चल रहा है हर कोई उनका यह वीडियो शेयर कर रहा है. ज्यादातर लोग वीडियो शेयर कर कह रहे है कि ये जेएनयू है. यहां बाबा का राज नहीं, बाबा साहब का राज चलता है.





