Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा से बिगड़े हालात, पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी; जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में बारिश का दौर लगभग खत्म हो चुका है. मौसम साफ होने लगा है और धीरे-धीरे ठंड अपना असर दिखाने लगी है. राजस्थान के उत्तरी और मध्य भागों, खासकर शेखावाटी क्षेत्र जैसे सीकर, चूरू और झुंझुनूं में ठंड लगातार बढ़ रही है.

दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा से बिगड़े हालात, पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी; जानें अन्य राज्यों का हाल
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Nov 2025 7:10 AM IST

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. शनिवार को दिल्ली में अचानक तापमान गिरने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में पारा तेजी से नीचे आने लगा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर जैसी स्थिति बनने लगी है. वहीं, ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है ताकि लोग सतर्क रहें.

दक्षिण भारत की बात करें तो नॉर्थ-ईस्ट मानसून के प्रभाव से तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में भारी वर्षा हो रही है. वहां भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच, शनिवार देर शाम दिल्ली में हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई कि लोगों ने सुप्रीम कोर्ट से हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने की मांग तक कर दी. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर का न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. यह तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ. इससे पहले गुरुवार को इस शीत ऋतु में पहली बार तापमान 15 डिग्री के नीचे गया था.

यूपी में ठंड का असर

अब उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में बारिश का दौर लगभग खत्म हो चुका है. मौसम साफ होने लगा है और धीरे-धीरे ठंड अपना असर दिखाने लगी है. हालांकि अभी ठंड इतनी तेज नहीं है कि लोग कांप उठें, लेकिन सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों को सर्दी का अहसास कराने लगी हैं. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, 9 नवंबर को पूरे पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. अगले तीन दिन यानी 10, 11 और 12 नवंबर को भी मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.

राजस्थान में शीतलहर जैसी स्थिति

राजस्थान के उत्तरी और मध्य भागों, खासकर शेखावाटी क्षेत्र जैसे सीकर, चूरू और झुंझुनूं में ठंड लगातार बढ़ रही है. शनिवार की रात सीकर और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नागौर और सिरोही में भी पारा 8 से 9 डिग्री के बीच रहा. फतेहपुर शेखावाटी में तो तापमान 5.5 डिग्री तक गिर गया, जिससे वहां शीतलहर जैसी स्थिति बन गई है. अजमेर, दौसा और जयपुर के आसपास भी सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे हल्की ठंड महसूस होने लगी है.

उत्तराखंड में मौसम सुहाना

उत्तराखंड का मौसम फिलहाल सुहावना और साफ रहने की संभावना है. 9 नवंबर को राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश नहीं होगी. आसमान साफ रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर हल्के बादल दिखाई दे सकते हैं. मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार, सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी. न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि दोपहर तक धूप निकलने से हल्की गर्माहट महसूस होगी. अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पहाड़ी इलाकों में लोग सुबह और शाम के समय ठंडक का अनुभव करेंगे.

मौसम
अगला लेख