Begin typing your search...

जेल में जश्न! ISIS रिक्रूटर और रेपिस्ट उमेश रेड्डी मोबाइल-टीवी का मज़ा लेते रंगेहाथ पकड़े गए- Video Viral

बेंगलुरु की हाई-सिक्योरिटी पैराप्पना अग्रहार सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो ने जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में खतरनाक कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते, टीवी देखते और आराम से चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं.

जेल में जश्न! ISIS रिक्रूटर और रेपिस्ट उमेश रेड्डी मोबाइल-टीवी का मज़ा लेते रंगेहाथ पकड़े गए- Video Viral
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 8 Nov 2025 10:48 PM

बेंगलुरु की हाई-सिक्योरिटी पैराप्पना अग्रहार सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो ने जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में खतरनाक कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते, टीवी देखते और आराम से चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं.

इनमें एक आईएसआईएस रिक्रूटर, एक सीरियल रेपिस्ट-किलर और गोल्ड स्मगलिंग केस का आरोपी शामिल है. इन वीडियो के सामने आने के बाद से ही कर्नाटक सरकार में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि जेल विभाग ने भी उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है.

जेल के अंदर फोन पर आराम से दिखा ISIS रिक्रूटर

वायरल वीडियो में ज़ुहैब हमीद शकील मन्ना, जिसे एनआईए ने आईएसआईएस के लिए युवाओं की भर्ती कराने वाला बताया था, फोन चलाते हुए दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किसी से बात कर रहा है, मोबाइल पर स्क्रॉल कर रहा है और पीछे टीवी या रेडियो की आवाज़ आ रही है. एनआईए के अनुसार, “ज़ुहैब मन्ना ने अपने संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए कई मुस्लिम युवाओं को सीरिया में आईएसआईएस ज्वाइन करने के लिए उकसाया और उन्हें टर्की के रास्ते भेजा था.”

सीरियल रेपिस्ट- किलर उमेश रेड्डी के पास दो एंड्रॉयड और एक कीपैड फोन

एक अन्य क्लिप में सीरियल रेपिस्ट और किलर उमेश रेड्डी दो एंड्रॉयड फोन और एक कीपैड मोबाइल के साथ नजर आ रहा है. वीडियो में उसके बैरक में एक टीवी सेट भी दिख रहा है. बताया जा रहा है कि जेल स्टाफ को इसकी जानकारी थी, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की. रेड्डी को 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा से राहत देते हुए 30 साल की सजा सुनाई थी. उसने मानसिक बीमारी का हवाला दिया था, लेकिन मेडिकल जांच में वह फिट पाया गया था.

गोल्ड स्मगलिंग केस का आरोपी जेल में पका रहा खाना

इसी तरह, रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार तरुण राजू की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. इनमें वह जेल में फोन इस्तेमाल करते और खाना बनाते नजर आ रहा है. बताया गया कि तरुण राजू दुबई से सोने की तस्करी कर रान्या राव (एक वरिष्ठ IPS अधिकारी की बेटी) तक सप्लाई करता था.

सरकार की कार्रवाई और जेल विभाग की जांच

वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे आरोपी कोई भी हो.” इसके बाद जेल विभाग ने एडीजीपी (प्रिज़न्स) पीवी आनंद रेड्डी के नेतृत्व में जांच शुरू की. उन्होंने पैराप्पना अग्रहार जेल का दौरा किया और कई कैदियों व जेलकर्मियों से पूछताछ की. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि ये वीडियो 2023 और 2025 के बीच रिकॉर्ड किए गए थे. अब यह जांच की जा रही है कि इतने हाई-सिक्योरिटी जोन में मोबाइल फोन पहुंचे कैसे, और इन्हें मीडिया तक किसने पहुंचाया. मुख्य अधीक्षक को पैराप्पना अग्रहार पुलिस थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, डीआईजी (साउथ ज़ोन) को विभागीय जांच कर एक महीने में रिपोर्ट देने को कहा गया है.

अगला लेख