Begin typing your search...

दिल्ली वालों जरा संभलकर निकले बाहर! मौसम विभाग ने तेज आंधी और भारी बारिश का जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi-NCR Weather: आईएमडी ने शुक्रवार यानी आज के लिए दिल्ली-एसीआर में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. पूरे एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली वालों जरा संभलकर निकले बाहर! मौसम विभाग ने तेज आंधी और भारी बारिश का जारी किया ऑरेंज अलर्ट
X
( Image Source:  ani )

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एसीआर समेत उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. दिन में 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर जाने में मानो आफत आ जाती है. उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने वाला है, जिससे गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. हालांकि गुरुवार (29 मई) की शाम से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे लोगों को राहत मिली है.

देश के पूर्वोत्तर राज्यों में तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है. मुबंई में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ जनजीवन को भी प्रभावित किया है. जगह-जगह जलभराव से आवागमन प्रभावित हुआ है. अब विभाग ने शुक्रवार 30 मई के लिए अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने शुक्रवार यानी आज के लिए दिल्ली-एसीआर में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. पूरे एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में 30 मई से 2 जून तक बारिश होने की संभावना है. आज 40 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है.

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सिय और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त छाता-रेनकोट जैसे जरूरी सामान साथ लेकर जरूर निकलें. वहीं राज्य में AQI गुरुवार शाम को 173 रिकॉर्ड किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है.

अन्य राज्यों का हाल

यूपी में आज आंधी-तूफान और बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी. अगले तीन दिन तक हल्की से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल के गंगा मैदानी इलाकों और झारखंड, ओडिशा, एमपी में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है.

उत्तराखंड में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की चेतावनी जारी की है. शुक्रवार को कई इलाकों में वर्षा होने की संभावना है. विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है.

मौसम
अगला लेख