दिल्ली-NCR में नौतपा का कहर! उमस भरी गर्मी से आज मिल सकती है राहत, अगले 3 दिनों तक आंधी-तूफान का येलो अलर्ट
Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार 29 मई को अचानक मौसम बदल सकता है. आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. विभाग ने गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है. बीते दिन तेज धूप और गर्म हवा से लोग परेशान रहे. घर से बाहर निकलते ही लोग पसीने में नहा ले रहे हैं. हालांकि बीच में बीच में आंधी और तूफान भी देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है. कभी धूप तो कभी बारिश हो रही है.
मुबंई में पिछले कुछ दिनों से आफत की बारिश हो रही है. पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. सड़क, बस स्टैंड रेलवे स्टेशन हर जगह जलभराव से जनता परेशान है. वहीं बारिश की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है. अब मौसम विभाग ने फिर से बड़ी चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में कब बदलेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में हर साल के मुकाबले इस साल मई का महीना राहत भरा रहा. बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई, लेकिन जून के आगमन से पहले सूरज के तीखे तेवर भी देखने को मिल रहे हैं. दिन के समय तपिश वाली गर्मी पड़ी रही, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जून में भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार 29 मई को दिल्ली के मौसम अचानक बदल सकता है. आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. विभाग ने गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
यूपी-बिहार का हाल
यूपी और बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. भयानक गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है, सबसे ज्यादा दिक्कत खेती करने वाले किसानों को हो ही है. क्योंकि उन्हें दिन भर धूप में काम करना पड़ रहा है. यूपी में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं पश्चिमी हिस्से में आंधी-तूफान की स्थिति बनी हुई है.
बिहार के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें 12 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. वहीं राजस्थान में आसमान से बारिश की जगह आग बरस रही है. कई जिलों में गर्म हवा और धूप से लोग परेशान है. आईएमडी के मुताबिक, 29 और 31 मई तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
असम में बारिश
असम में इन दिनों भारी बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. सुबह से तेज बारिश हो रही है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों का यही हाल है. मेघालय, गोवा, सिक्किम और गोवा में बारिश हो रही है. सोशल मीडिया पर बारिश के कई वीडियो सामने आए हैं.