दिल्ली-NCR में चिलचिलाती गर्मी का कहर, 29 मई से मिलेगी राहत, आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एसीआर में बुधवार 28 मई की सुबह भयानक गर्मी के साथ हुई. मौसम विभाग बताया कि दिल्ली में 29-30 मई को मौसम एक बार फिर करवट लेगा और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.वहीं 31 मई से लेकर 2 मई तक हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत में नौतपा का कहर देखने को मिल रहा है. लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है. घर से निकलते ही एक मिनट में पूरा शरीर पसीने से भीग जा रहा है. दिल्ली में भी गर्मी का सितम जारी है. हालांकि बीच-बीच में आंधी और बारिश से थोड़ी राहत मिली है. वहीं मुंबई में कई दिनों से भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड, हरियाणा और पंजाब समेत अन्य राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन जल्द ही मानसून के आने से मौसम सुहाना हो जाएगा.
दिल्ली में आंधी-बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एसीआर में बुधवार 28 मई की सुबह भयानक गर्मी के साथ हुई. सड़कों पर जनता गर्मी से परेशान होती दिखी. इस बीच मौसम विभाग बताया कि दिल्ली में 29-30 मई को मौसम एक बार फिर करवट लेगा और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बुधवार पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आज अधिकतम तापमान 38-40 और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं 31 मई से लेकर 2 मई तक हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
अन्य राज्यों का हाल
आईएमडी के अनुसार, आज यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. यहां की जनता को तपिश वाली गर्मी झेलनी पड़ सकती है. आज पूर्वी यूपी के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर राज्य जैसे असम, मणिपुर और सिक्किम में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. वहीं माया नगरी मुंबई में बारिश आफत बनकर आई है, लोगों के घरों तक में पानी भर गया है. रोड पर पानी भरा हुआ है, जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ है.
पहाड़ों का मौसम
पहाड़ी राज्यों में भी बारिश और तेज तूफान का सिलसिला जारी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर तेज धूप तो पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है. चारधाम यात्रा पर भी श्रद्धालु बारिश का सामना करते हुए भगवान के दर्शन कर रहे हैं.