मुंबई में बारिश बनी आफत 107 साल का टूटा रिकॉर्ड, दिल्ली-NCR में अगले तीन दिन उमस भरी गर्मी का अलर्ट
Weather Update: आईएमडी ने देश के 8 राज्यों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र समेत गोवा, कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट है. दिल्ली और महाराष्ट्र के लिए 'हेजार्ड वॉर्निंग' जारी की गई है. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ था.
Weather Update: देश भर में बारिश और गर्मी का दौर जारी है. मुंबई में मानसून समय से पहले पहुंच गया और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. हर ओर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. मई माह में सबसे ज्यादा बारिश होने का 107 सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. वहीं दिल्ली में मौसम लगातार अपने रंग बदल रहा है. कभी बारिश तो कभी गर्मी हवाएं चल रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में भारी बारिश की वजह से मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में मंगलवार 27 मई को तेज आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
8 राज्यों में अलर्ट
आईएमडी ने देश के 8 राज्यों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र समेत गोवा, कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट है. अगले 24 घंटे इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. महाराष्ट्र सरकार ने बारिश के कहर को देखते हुए, लोगों से घर में रहने की अपील की है. साथ ही सावधानी बरतने को कहा है. दिल्ली और महाराष्ट्र के लिए 'हेजार्ड वॉर्निंग' जारी की गई है.
दिल्ली-NCR का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ था. धूप तो निकल रही थी, लेकिन बारिश के बाद राहत भी मिल रही थी. अब मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. वहीं आज पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि अगले तीन दिन दिल्लीवालों को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. 28 और 29 मई को उमस भरी गर्मी पड़ने वाली है. विभाग ने कहा कि मई के अंत में बारिश हो सकती है.
यूपी में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के लिए लू की चेतावनी जारी की है. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी. कई जिलों तापमान 40 के पार पहुंच गया है, वहीं पश्चिमी हिस्से में लगातार बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है. आने वाले दिनों में तेज बारिश होने का अनुमान है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.





