दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट, IMD ने अगले 5 दिनों तक सावधान रहने की दी चेतावनी
Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग ने 20 अगस्त को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. अगले 5 दिनों तक दिल्ली में लगातार बारिश होने का अलर्ट है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से उमस भर्मी गर्मी पड़ रही है. आसमान में बादल छाए रहें लेकिन बारिश नहीं हुई. कुछ हिस्सों में छिटपुट बौछारें पड़ी. उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर अभी जारी है. हालांकि धूप और बारिश दोनों देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बुधवार 20 अगस्त को बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार 19 अगस्त को अचानक मौसम ने करवट ली. नोएडा में आंधी-तूफान के साथ वर्षा हुई. आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चली. विभाग ने 20 अगस्त को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. अगले 5 दिनों तक दिल्ली में लगातार बारिश होने का अलर्ट है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
आज दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम तो अलर्ट पर रखे गए हैं. 21 से 23 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान 33 से 35 और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ में 20, 24 और 25 अगस्त को, ओडिशा में 21 से 23 अगस्त के बीच, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 से 25 अगस्त तक तथा बिहार में 20 से 25 अगस्त के बीच कई स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी. अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश का हाल
जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर 22 से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अगले सात दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं पंजाब और हरियाणा में 22 से 25 अगस्त तक कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर प्रदेश में 22 से 25 अगस्त के बीच कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.