Delhi-NCR Weather: उमस से हाल-बेहाल! दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों तक बढ़ेगी गर्मी, जानें कब होगी झमाझम बारिश
Delhi-NCR Weather: राजधानी में आने वाले दो दिनों में तापमान बढ़ सकता है और अच्छी बारिश की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है. तेज धूप निकलना और आंशिक रूप से बादल की आवाजाही का सिलसिला जारी रहेगा.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस साल जमकर बारिश दर्ज की गई. जून के महीने से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. अगस्त की शुरुआत भी अच्छी हुई और बारिश का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी और मुंबई में वर्षा से जलभराव हो गया. हालांकि दिल्ली में उमस कम होने का नाम नहीं ले रही है.
दिल्ली में बारिश रुक-रुक कर हो रही है, वहीं धूप निकलने से उमस बढ़ गई है. लोगों ने फिर से एसी-कूलर ऑन कर लिया है. दो मिनट के लिए भी पंखा बंद करो पसीने से भीग जाते हैं. हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए हैं, लेकिन गर्मी से हाल-बेहाल है. मौसम विभाग ने अब नया अपडेट जारी किया है.
दिल्ली में बढ़ी उमस
दिल्ली में बेशक छिटपुट बारिश हो रही हो लेकिन धूप निकलने से उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में आने वाले दो दिनों में तापमान बढ़ सकता है और अच्छी बारिश की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है. तेज धूप निकलना और आंशिक रूप से बादल की आवाजाही का सिलसिला जारी रहेगा.
अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. सोमवार को अधिकतम तापमान में सामान्य से 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. आने वाले दिनों में यह बढ़ सकता है. बूंदाबांदी के बीच धूप ने परेशानी बढ़ा दी है. मंगलवार 19 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 33 से 35 पहुंच सकता है. 21 अगस्त से फिर से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यूपी-बिहार का मौसम
आज यूपी में सुबह भीषण गर्मी के साथ हुई. आम जनता परेशान है, तेज धूप ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार को एक-दो जिलों को छोड़कर कहीं भी बारिश का नामोनिशान नहीं था. अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक यूपी वालों को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. लोगों ने एसपी फिर से चालू कर दिया है.
बिहार की बात करें तो वहां मानसून एक बार फिर एक्टिव होता दिखा रहा है. देर रात समस्तीपुर, कैमूर, सहरसा, भोजपुर, वैशाली सहित कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हुई. बुधवार 20 अगस्त को आसमान में काले बादल छाएंगे और मूसलाधार बारिश हो सकती है. राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है.