बस कंडक्टर को गोली मार थाने पहुंच गया ड्राइवर, पुलिस को लाश दिखाकर कर किया सरेंडर
दिल्ली में एक बस ड्राइवर ने कंडक्टर को गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला. इतना ही नहीं इस हत्या के बाद ड्राइवर खुद ही कंडक्टर की लाश को लेकर पुलिस थाने पहुंच गया और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म खुद कबूल लिया है. मामले में आगे जांच की जा रही है.

अकसर आपने ये सुना हो कि जुर्म करने के बाद अपराधी गिरफ्तार होने से बचता है. लेकिन दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक डीटीसी बस कंडक्टर की गोली मार कर उसकी हत्या कर दी जाती है. इस हत्या को अंजाम देने वाला और कोई नहीं उसी का साथी बस ड्राइवर था. इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कंडक्टर की हत्या करने के बाद लाश को ड्राइवर खुद ही पुलिस स्टेशन ले गया था. लेकिन हैरानी की बात रही कि सरेंडर करने से पहले उसने शराब पी रखी थी.
जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर ने इस घटन को शनीवार को दिल्लीके अलीपुर इलाके में रात को दिया. ड्राइवर की हत्या से पहले दोनों एक साथ शराब पी रहे थे.
वैन में बैठकर पी रहे थे शराब
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस हत्या से पहले दोनों एक साथ वैन में बैठकर शराब पी रहे थे. बता दें कि मृतक की पहचान योगेश के तौर पर हुई है. वहीं हत्या करने वाले का नाम मंजीत बताया जा रहा है. इस हत्या के पीछे का कारण दोनों के बीच हुई बहस बताया जा रहा है. दरअसल दोनों के बीच कुछ ही दिन पहले बहस हुई थी. यह बहस कब विवाद में बढ़ी आरोपी को पता नहीं चला. बताया गया कि इस बहस के कारण मनजीत ने योगेश की छाती पर गोली मार दी. हालांकि इस हत्या के बाद वो खुद योगेश की लाश लेकर पुलिस थाने पहुंच गया.
एक ही गांव में रहते थे दोनों
जानकारी के अनुसार ये दोनों ही लोग एक ही गांव मोहम्मदपुर के रहने वाले थे. दोनों की दोस्ती काफी अच्छी थी. हालांकि पुलिस इस हत्या का कारण योगेश से पूछताछ कर निकलवा रही है. वहीं आरोपी मंजीत ने थाने पहुंचने के बाद खुद ही अपना जुर्म कबूल लिया है. इस कारण पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी का कहना है कि वो पूछताछ में जुटी हुई है कि आखिर किस कारण बहस हुई कि मंजीत ने योगेश को मौत के घाट उतार डाला.