कार चलाना सीख रहा था युवक, ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सेलरेटर; पांच लोग हादसे का शिकार, Video वायरल
हरियाणा के कैथल में एक हादसा हुआ. जहां एक युवक ने कार सीखने के दौरान पांच लोगों को कुचल डाला. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार कार चालक ने ब्रेक की जगह गलती से एक्सेलरेटर पर पैर रख दिया जिसके कारण कार पांच लोगों को रौंदते हुए कुछ मीटर की दूरी पर रुकी.

हरियाणा के कैथल में शनिवार को एक कार चालक ने सब्जी मंडी में पांच लोगों को कुचल डाला. यह घटना 4 जनवरी 2 बजकर 50 मिनट पर घटी. वहीं अब इसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर बैठे पांच लोगों को कार चालक कुचलते हुए चला जाता है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार चालक कार चलाना सीख रहा था.
जिस समय कार ने कुर्सी पर बैठे लोगों को टक्कर मारी उस दौरान सभी लोग उछलकर जा गिरे. उनमें से दो लोगों को कार करीब 20 मीटर की दूरी तक घसीटते हुए ले गई. गनीमत रही इस एक्सीडेंट में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई. वहीं घटना का वीडियो सामने आया जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अस्पताल में भर्ती लोग
वहीं इस एक्सीडेंट के दौरान कार सवार ने अपनी कार रोक ली. उसी समय वहां मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार हादसे में केवल तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. लेकिन अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हालांकि लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
मंडी में चलाना सीख रहा था कार
दरअसल इस हादसे के दौरान कार चालक अनाज मंडी में कार चलाना सीख रहा था. जिन लोगों को कार ने टक्कर मारी वो उसी मंडी में काम करते थे. लेकिन उस समय कुर्सी पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. वहीं कार चलाने वाले युवक ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया. जिसके कारण कार दौड़ते हुए वहां बैठे लोगों को उड़ा ले गई और पांच लोग हादसे का शिकार हुए. वहीं पुलिस को सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज दे दी गई है. हालांकि पुलिस इस मामले पर आगे की जांच कर रही है. दुर्घटना में लोगों ने कार चालक के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.