Begin typing your search...

चुनावी चिन्ह को लेकर खूनी संघर्ष! दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, रुड़की में आपस में भिड़े कांग्रेस-AAP समर्थक

Roorkee News: निकाल चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद से ही यह विवाद खड़ा हो गया है. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले कलियर से सामने आया है. इस दौरान तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चुनावी चिन्ह को लेकर खूनी संघर्ष! दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, रुड़की में आपस में भिड़े कांग्रेस-AAP समर्थक
X
( Image Source:  @statemirrornews )

Roorkee Viral Video: उत्तराखंड में कुछ दिनों बाद निकाय चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. वोटिंग से पहले तनाव की स्थिति बनी हुई है. रुड़की में शुक्रवार 2 जनवरी को पत्थरबाजी और लाठी-डंडों के साथ लड़ाई का मामला सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निकाल चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद से ही यह विवाद खड़ा हो गया है. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले कलियर से सामने आया है. इस दौरान तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है ये लड़ाई कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समर्थकों के बीच हुई है.

चुनाव चिन्ह पर मचा बवाल

रिपोर्ट में बताया गया कि चुनाव चिन्ह को लेकर दो पक्षों में संघर्ष देखने को मिल रहा है. हालात को देखते हुए पुलिस की तैनाती की ओर गई और भारी फोर्स ड्यूटी पर हैं. प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये विवाद चुनावी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है.

क्या है मामला?

निर्दलीय सभापद प्रत्याशी के नामांकन के बाद यह विवाद शुरू हो गया. प्रत्याशी ने पर्चे पर आपत्ति दर्ज की, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. इसके बाद संबंधित उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह जारी कर दिया गया. पर्चे के रद्द होने पर निर्दलीय प्रत्याशी समर्थक उत्साह में थे, लेकिन जैसे ही वह गांव में घुसे झड़प शुरू हो गई. इस दौरान महिला अफसाना, तौकीर और अलीशान घायल हो गईं. फिर इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मामले पर पुलिस ने कहा कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है. बीते वर्ष किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे. उस दौरान भी जमकर ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले थे.

अगला लेख