VIDEO: पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, एयर एन्क्लेव में कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत
गुजरात के पोरबंदर में रविवार दोपहर कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोस्टगार्ड एयर एन्क्लेव यानी एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है.

Porbandar Coastguard Crash: पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ, जहां कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दो महीने पहले ही तटरक्षक बल का एक और हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने समाचार एजेंसियों को बताया कि यह हादसा दोपहर 12:10 बजे हुआ. उन्होंने जानकारी दी कि चालक दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. कमला बाग पुलिस थाने के निरीक्षक राजेश कनमिया ने पुष्टि की कि तीनों चालक दल के सदस्यों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
पोरबंदर एसपी भागीरथ सिंह जडेजा ने कहा, 'भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे, जिन्हें बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्य से, दुर्घटना में चालक दल के तीन सदस्यों की जान चली गई. पुलिस और तटरक्षक बल घटना की जांच कर रहे हैं'