Begin typing your search...

महाकुंभ मेले को लेकर फिर मिली धमकी! पन्नू ने समर्थकों से कहा- 'प्रयागराज चलो'

Mahakumbh 2025: पन्नू ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को प्रभावित करने की दूसरी धमकी दी है. उसने एक वीडियो में शेयर किया. पन्नू ने हिंदुत्व विचारधारा का विरोध करने और उसे खत्म करने के लिए "प्रयागराज चलो" का आह्वान किया. वीडियो के अंत में उसने एलान किया कि "महाकुंभ प्रयागराज 2025 एक युद्ध का मैदान बन जाएगा".

महाकुंभ मेले को लेकर फिर मिली धमकी! पन्नू ने समर्थकों से कहा- प्रयागराज चलो
X
( Image Source:  ANI, @Contrarian_View )

Pannun Threatens Again Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल के बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुंभ मेले का आयोजन होगा. इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं. आस्था के इस मेले में लाखों की संख्या में लोग डुबकी लगाने वाले हैं. इस बीच खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दोबारा महाकुंभ को लेकर धमकी दी है.

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को प्रभावित करने की दूसरी धमकी दी है. उसने एक वीडियो में शेयर किया. पन्नू ने हिंदुत्व विचारधारा का विरोध करने और उसे खत्म करने के लिए "प्रयागराज चलो" का आह्वान किया.

पन्नू ने दी दूसरी धमकी

रिपोर्ट में बताया गया कि अपने समर्थकों से लखनऊ और प्रयागराज के हवाई अड्डों पर खालिस्तानी और कश्मीरी झंडे फहराने की अपील की. वीडियो के अंत में उसने एलान किया कि "महाकुंभ प्रयागराज 2025 एक युद्ध का मैदान बन जाएगा". यानी वह कुंभ मेले में खलल पैदा करने की चेतावनी दी है. बीते दस दिनों में पन्नू की ये दूसरी धमकी है. इससे पहले उसने एक वीडियो में मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी) और बसंत पंचमी (3 फरवरी) को बाधित करने की धमकी दी थी.

पन्नू को महंत रवींद्र पुरी ने दिया करारा जवाब

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू की धमकी पर महंत रवींद्र पुरी ने प्रतिक्रिया दी है. पुरी ने कहा कि "अगर पन्नू नाम का यह व्यक्ति हमारे महाकुंभ में घुसने की हिम्मत करता है, तो उसे पीटा जाएगा और बाहर निकाल दिया जाएगा. हमने ऐसे सैकड़ों पागल देखे हैं." कहा कि पन्नू की धमकी और हिन्दुओं को बांटने की कोशिशें निराधार हैं.

उन्होंने कहा, "यह माघ मेला है जहां सिख और हिंदू एकजुट हैं. पुरी ने कहा, यह सिख समुदाय ही है जिसने हमारी सनातन परंपरा को जीवित रखा है. उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा की है. बता दें कि हाल ही में पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादियों के मार गिराया था. उसके बाद ही यह धमकी सामने आई है. यूपी पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. जगह-जगह पर नजर रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी की जा रही है.

अगला लेख