Begin typing your search...

दिल्ली का एसिड अटैक केस बना मिस्ट्री थ्रिलर, अब आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर लगाया रेप का आरोप, दर्ज कराई FIR

दिल्ली के एसिड अटैक केस में नया ट्विस्ट सामने आया है. मुख्य आरोपी जीतेन्द्र की पत्नी ने अब पीड़िता के पिता पर रेप का केस दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया कि पीड़िता के पिता के पास उसकी निजी तस्वीरें थीं और उन्होंने उसका शोषण किया. पुलिस अब दोनों मामलों की समानांतर जांच कर रही है, जिससे केस और जटिल हो गया है.

दिल्ली का एसिड अटैक केस बना मिस्ट्री थ्रिलर, अब आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर लगाया रेप का आरोप, दर्ज कराई FIR
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Delhi Acid Attack Case: दिल्ली के चर्चित एसिड अटैक केस में अब एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. इस मामले के मुख्य आरोपी जीतेन्द्र की पत्नी ने अब पीड़िता के पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. इस नए आरोप ने पहले से चल रही जांच को और जटिल बना दिया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी जीतेन्द्र की पत्नी ने शिकायत दी है कि पीड़िता के पिता के पास उसकी निजी तस्वीरें हैं और उन्होंने इनका गलत इस्तेमाल कर उसके साथ यौन शोषण किया. शिकायत में कहा गया है कि यह घटना पिछले कुछ महीनों में कई बार हुई, लेकिन वह डर की वजह से चुप रही. अब उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस ने आरोपी महिला का दर्ज किया बयान

दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस नई शिकायत को दर्ज कर लिया गया है. दोनों मामलों की जांच समानांतर रूप से की जा रही है. जांच अधिकारी अब दोनों पक्षों के बीच संबंध, पुराने विवाद और घटनाओं के क्रम की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी महिला का बयान दर्ज कर लिया है और डिजिटल सबूतों (फोटो, चैट्स आदि) की जांच शुरू कर दी है.

लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुई थी घटना

इससे पहले, 20 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक का मामला सामने आया था. घटना अशोक विहार इलाके में लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुई थी, जब छात्रा क्लास के लिए जा रही थी. बाइक सवार तीन युवकों, जीतेन्द्र, ईशान और अरमान, ने उस पर हमला किया और मौके से फरार हो गए थे.

पीड़िता ने अपने बयान में क्या कहा?

पीड़िता ने बयान में कहा था कि जीतेन्द्र कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था और परेशान कर रहा था. उसने इस बारे में जीतेन्द्र की पत्नी को भी बताया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमले के दौरान लड़की के हाथ झुलस गए, क्योंकि उसने अपने चेहरे को बचाने की कोशिश की थी. अब जब जीतेन्द्र की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं, तो जांच का रुख पूरी तरह बदल गया है. पुलिस के सामने अब दो परस्पर विरोधी कहानियाँ हैं- एक तरफ एसिड अटैक की पीड़िता का बयान, और दूसरी तरफ आरोपी की पत्नी की रेप शिकायत.

“हम दोनों मामलों को संवेदनशीलता से देख रहे हैं”

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “हम दोनों मामलों को संवेदनशीलता से देख रहे हैं. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर एंगल की जांच की जाएगी. डिजिटल फॉरेंसिक, सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और बयान सबको ध्यान में रखा जा रहा है.”

अब पूरा मामला दिल्ली के सबसे पेचीदा मामलों में से एक बन गया है, जहां एक ही घटना के इर्द-गिर्द कई आरोप, पलटवार और भावनाएं जुड़ी हैं. जांच एजेंसियां अब तथ्यों और सबूतों के आधार पर सच्चाई सामने लाने में जुटी हैं.

DELHI NEWScrime
अगला लेख