Begin typing your search...

दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास DU छात्रा पर एसिड अटैक, स्टॉकर समेत तीन आरोपियों पर केस दर्ज

दिल्ली विश्वविद्यालय की एक 20 वर्षीय छात्रा रविवार सुबह अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास एसिड अटैक का शिकार हो गई. पुलिस के अनुसार, इस घटना में छात्रा पर हमला उसके स्टॉकर जितेन्द्र और उसके दो साथियों ने किया. आरोपी घटना के बाद फरार हो गए. घटना में घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद बताया गया कि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास DU छात्रा पर एसिड अटैक, स्टॉकर समेत तीन आरोपियों पर केस दर्ज
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Oct 2025 8:05 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय की एक 20 वर्षीय छात्रा रविवार सुबह अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास एसिड अटैक का शिकार हो गई. पुलिस के अनुसार, इस घटना में छात्रा पर हमला उसके स्टॉकर जितेन्द्र और उसके दो साथियों ने किया. आरोपी घटना के बाद फरार हो गए. घटना में घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद बताया गया कि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

घटना का विवरण

दिल्ली पुलिस के अनुसार, घायल छात्रा, जो मूकुंदपुर की निवासी है, रविवार सुबह करीब 10 बजे कॉलेज में अतिरिक्त कक्षा के लिए जा रही थी. इसी दौरान आरोपी जितेन्द्र अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे. पुलिस ने बताया, 'ईशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसे अरमान ने छात्रा पर फेंक दिया. छात्रा ने अपने चेहरे को बचाने की कोशिश की लेकिन उसके दोनों हाथों में जलन और चोटें आईं.”

छात्रा ने पुलिस को बताया कि जितेन्द्र पिछले कुछ समय से उसका पीछा कर रहा था और लगभग एक महीने पहले दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी और पीड़िता दोनों ही मूकुंदपुर के निवासी हैं.

पुलिस की जांच और कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए. घटना के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. एसिड अटैक जैसी घटनाओं ने महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है. पुलिस और प्रशासन ने महिलाओं को सतर्क रहने और किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत की सूचना तुरंत देने की सलाह दी है.

DELHI NEWS
अगला लेख