Begin typing your search...

Delhi Acid Attack: दोनों हाथ झुलसे, चल रही काउंसिलिंग; जानें अब कैसी है लड़की की हालत

दिल्ली के अशोक विहार में कॉलेज जा रही छात्रा पर बाइक सवार तीन युवकों ने तेजाब फेंका. मुख्य आरोपी जितेंद्र पिछले कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था. हमले में छात्रा के दोनों हाथ झुलस गए. पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू की है. यह घटना फिर से महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Delhi Acid Attack: दोनों हाथ झुलसे, चल रही काउंसिलिंग; जानें अब कैसी है लड़की की हालत
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 27 Oct 2025 9:12 AM IST

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में रविवार सुबह कॉलेज जा रही एक छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना ने राजधानी को झकझोर दिया. लक्ष्मी बाई कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा जब एक्स्ट्रा क्लास के लिए निकल रही थी, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया. छात्रा ने जैसे-तैसे अपना चेहरा बचाया, लेकिन उसके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले के वक्त सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. छात्रा दर्द से तड़पती रही जबकि आरोपी बाइक से फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तुरंत दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लड़की की कैसी है हालत?

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की की दोनों हाथों पर गंभीर जलन हुई है, लेकिन चेहरा और आंखें सुरक्षित हैं, क्योंकि उसने समय रहते अपना चेहरा ढक लिया था. डॉक्टरों के मुताबिक, छात्रा को दीप चंद बंधु अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद प्लास्टिक सर्जरी और बर्न्स स्पेशलिस्ट टीम की निगरानी में रखा गया है. उसकी हालत स्थिर (stable) बताई जा रही है, हालांकि हाथों पर दूसरे दर्जे के बर्न (second-degree burns) हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि उसे कुछ दिनों तक निगरानी में रखना होगा ताकि संक्रमण (infection) का खतरा न हो. फिलहाल उसे मानसिक तौर पर भी काउंसलिंग दी जा रही है क्योंकि हमला बेहद ट्रॉमेटिक था.

मुख्य आरोपी निकला पड़ोस का युवक

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी जितेंद्र नाम का युवक मुकुंदपुर का रहने वाला है, जहां छात्रा भी रहती है. वह पिछले कई महीनों से लड़की का पीछा कर रहा था. एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद जितेंद्र और आक्रामक हो गया था.

दो साथियों के साथ किया हमला

पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र अपने दो दोस्तों इशान और अरमान के साथ बाइक पर आया था. छात्रा के बयान के अनुसार, इशान ने अरमान को एक बोतल दी और उसी ने तेजाब फेंका. अचानक हुए इस हमले में छात्रा को बचाव का मौका नहीं मिला.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई साजिश

अशोक विहार इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में तीनों आरोपी बाइक पर दिखे हैं. पुलिस ने फुटेज जब्त कर उनकी पहचान की पुष्टि की है. साथ ही अपराध शाखा और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं.

दोस्ती करने की कर रहे थे कोशिश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जितेंद्र ने कई बार छात्रा से दोस्ती करने की कोशिश की थी, लेकिन हर बार उसे मना कर दिया गया. इसी ठुकराए जाने की खुन्नस में उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की तेजाब हमले से जुड़ी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें तैनात हैं.

दिल्ली में सुरक्षा पर उठे सवाल

यह घटना फिर से दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है. एक ओर छठ जैसे त्योहार का उल्लास था, वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने दहशत फैला दी. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

crime
अगला लेख